ETV Bharat / city

कोटा: मुकंदरा आवास योजना के बीच में आ रहे मकानों के हटाने पर विरोध में उतरे अतिक्रमी - कोटा न्यूज

कोटा आवली रोजड़ी यूआईटी की मुकंदरा आवास योजना के बीच में आ रहे मकानों को हटाकर दीवार निर्माण किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार को अतिक्रमण एकजुट हो गए और उसका विरोध करने लगे. जिसके बाद 10-12 मकानों को हटाने पर अतिक्रमी धरने पर बैठ गए.

Kota hindi news, राजस्थान न्यूज
कोटा युआईटी के विरोध में उतरे अतिक्रमी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:43 PM IST

कोटा. कोटा में युआईटी की ओर से आवली रोझड़ी में मुकंदरा आवासीय योजना के सेकिंड फेज के निर्माण के लिए दीवार का निर्माण किया जाना था. वहीं पर करीब 10 से 20 मकान और बाउंड्री वॉल आने पर वहां रह रहे लोग विरोध में उतर गए और दीवार के पास ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद युआईटी ने तुरंत काम को रुकवाया.

कोटा युआईटी के विरोध में उतरे अतिक्रमी

यूआईटी की ओर से 10 से 12 मकानों को हटाकर दीवार का निर्माण किया जा रहा था. इसी बीच अतिक्रमी विरोध करने लगे. वहीं पर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद में पुलिस के आला अधिकारी भी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अति कर्मियों से बातचीत कर मामले को शांत करवाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को कलेक्टर से 10 सदस्य की मुलाकात कर आगे का निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद अतिक्रमण वहां से हटे.

यह भी पढ़ें. मैं नहीं लड़ रहा राजसमंद से चुनाव, कोई प्लानिंग नहीं: वैभव गहलोत

विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि इस जगह पर करीब पांच साल से रह रहे हैं. जब इस जगह पर पहले प्लानिंग काटी गई थी, उस समय तो किसी का ध्यान नही गया. अब जब सब कुछ बेच कर घर बनाया है तो अब युआईटी इसमे प्लानिंग लेकर आई और हमे बेघर किया जा रहा है. हम जाए तो कहां जाए.

आवासीय योजना की दीवार के निर्माण को रुकवाने के बाद अतिक्रमियों के धरने पर बैठने की सूचना पर डीएसपी चतुर्थ और चार थानों के थाना अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ओर अतिक्रमियों से बातचीत कर उनको वहां से हटाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को जिला कलक्टर से बातचीत के लिए कहा गया. इस पर उन्होंने कहा कि कल दस सदस्य टीम को साथ लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की जाएगी. जिससे इनका स्थायी समाधान मिल सके.

कोटा. कोटा में युआईटी की ओर से आवली रोझड़ी में मुकंदरा आवासीय योजना के सेकिंड फेज के निर्माण के लिए दीवार का निर्माण किया जाना था. वहीं पर करीब 10 से 20 मकान और बाउंड्री वॉल आने पर वहां रह रहे लोग विरोध में उतर गए और दीवार के पास ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद युआईटी ने तुरंत काम को रुकवाया.

कोटा युआईटी के विरोध में उतरे अतिक्रमी

यूआईटी की ओर से 10 से 12 मकानों को हटाकर दीवार का निर्माण किया जा रहा था. इसी बीच अतिक्रमी विरोध करने लगे. वहीं पर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद में पुलिस के आला अधिकारी भी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अति कर्मियों से बातचीत कर मामले को शांत करवाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को कलेक्टर से 10 सदस्य की मुलाकात कर आगे का निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद अतिक्रमण वहां से हटे.

यह भी पढ़ें. मैं नहीं लड़ रहा राजसमंद से चुनाव, कोई प्लानिंग नहीं: वैभव गहलोत

विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि इस जगह पर करीब पांच साल से रह रहे हैं. जब इस जगह पर पहले प्लानिंग काटी गई थी, उस समय तो किसी का ध्यान नही गया. अब जब सब कुछ बेच कर घर बनाया है तो अब युआईटी इसमे प्लानिंग लेकर आई और हमे बेघर किया जा रहा है. हम जाए तो कहां जाए.

आवासीय योजना की दीवार के निर्माण को रुकवाने के बाद अतिक्रमियों के धरने पर बैठने की सूचना पर डीएसपी चतुर्थ और चार थानों के थाना अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ओर अतिक्रमियों से बातचीत कर उनको वहां से हटाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को जिला कलक्टर से बातचीत के लिए कहा गया. इस पर उन्होंने कहा कि कल दस सदस्य टीम को साथ लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की जाएगी. जिससे इनका स्थायी समाधान मिल सके.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.