ETV Bharat / city

8वीं पास संदीप ने बनाई इको-फ्रेंडली बाइक...जो 10 रुपए में 60 किलोमीटर चलती है

लॉकडाउन में कोटा के एक शख्स ने घर पर बैठे-बैठे एक ऐसी बाइक बनाई है. जो इको-फ्रेंडली है. यह बाइक महज 12 हजार रुपए की लागत से तैयार की गई है. 60 किलोमीटर की दूरी तय करने पर मात्र 10 से 12 रुपए का खर्चा बाइक का आता है. इसे बनाने वाले शख्स का नाम है संदीप गौतम. बता दें कि संदीप सिर्फ 8वीं पास हैं.

कोटा में इलेक्ट्रॉनिक बाइक,  electronic bike in kota,  kota latest news
आठवीं पास व्यक्ति ने बनाई इलेक्ट्रिकल मोटर बाइक
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 4:35 PM IST

कोटा. कौन कहता है कि इनोवेशन एजुकेशन से होता है. इस बात को झूठा साबित किया है, कोटा के एक शख्स ने. जहां वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने देश में कई लोगों का रोजगार छीना लिया. लोगों के पास कुछ काम नहीं होने से वे घरों में ही बैठे रहे. वहीं राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर के एक शख्स ने लॉकडाउन के दरमियान अपनी प्रतिभा को उजागर किया. महज आठवीं पास इस शख्स ने घर बैठे एक इलेक्ट्रिकल मोटर बाइक बना डाली.

आठवीं पास व्यक्ति ने बनाई इलेक्ट्रिकल मोटर बाइक

एक घंटे में चलती है 60 किमी

यह मोटर बाइक 1 घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसकी स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस मोटर बाइक का निर्माण कोटा शहर के बालाकुंड में रहने वाले संदीप गौतम ने किया है. जो परिवार का भरण पोषण करने के लिए फोटोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक मेंटेनेंस का काम भी करते हैं. संदीप केवल 8वीं पास हैं. लेकिन जो काम उन्होंने करके दिखाया है, उसे देख आज हर कोई अचंभित है.

पर्यावरण के प्रति जागरूकता मुख्य संदेश

गौतम जब इस बाइक को लेकर शहर की सड़कों पर निकलते हैं, तो लोग बरबस देखते ही रह जाते हैं. हरे रंग की यह बाइक संदीप गौतम ने देश दुनिया की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बनाई है.

कोटा में इलेक्ट्रॉनिक बाइक,  electronic bike in kota,  kota latest news
बाइक के साथ संदीप गौतम

लेपटॉप की बैटरी सेल के उपयोग कर बनाई बैटरी

संदीप गौतम ने बताया कि इस मोटर बाइक को बनाने में पुरानी बाइक के कुछ पार्ट्स उपयोग में लिए हैं. साथ ही इसकी बैटरी खुद संदीप गौतम ने बनाई है. इसके लिए उन्होंने पुराने लैपटॉप के बैटरी सेल इनकी संख्या करीब 180 है, उनसे तैयार की है.

गौतम का कहना है कि इस बाइक को एक घंटा चलाने पर 60 किलोमीटर चलती है. ऐसे में मात्र 4 से 5 घंटे में बैटरी चार्ज हो जाती है और 60 किलोमीटर की दूरी तय करने पर मात्र 10 से 12 रुपए का खर्चा इस बाइक का आता है. पूरी बाइक का खर्चा 12,000 रुपए के करीब आया है.

कोटा में इलेक्ट्रॉनिक बाइक,  electronic bike in kota,  kota latest news
35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है गाड़ी

बेटे को बनाना चाहते हैं इंजीनियर

संदीप से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मोटर बाइक बनाने के लिए उन्होंने कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. उस दिन दिमाग में बाइक बनाने का विचार आया और उन्होंने बना डाली. गौतम की बाइक को देखकर यातायात पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ जाते हैं, लेकिन उनसे भी उन्हें सराहना मिलती है. संदीप गौतम जरूर पढ़ाई नहीं कर पाए, लेकिन वे बेटे मयंक गौतम को इंजीनियर बनाना चाहते हैं. बेटे ने बाइक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

कोटा. कौन कहता है कि इनोवेशन एजुकेशन से होता है. इस बात को झूठा साबित किया है, कोटा के एक शख्स ने. जहां वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने देश में कई लोगों का रोजगार छीना लिया. लोगों के पास कुछ काम नहीं होने से वे घरों में ही बैठे रहे. वहीं राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर के एक शख्स ने लॉकडाउन के दरमियान अपनी प्रतिभा को उजागर किया. महज आठवीं पास इस शख्स ने घर बैठे एक इलेक्ट्रिकल मोटर बाइक बना डाली.

आठवीं पास व्यक्ति ने बनाई इलेक्ट्रिकल मोटर बाइक

एक घंटे में चलती है 60 किमी

यह मोटर बाइक 1 घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसकी स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस मोटर बाइक का निर्माण कोटा शहर के बालाकुंड में रहने वाले संदीप गौतम ने किया है. जो परिवार का भरण पोषण करने के लिए फोटोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक मेंटेनेंस का काम भी करते हैं. संदीप केवल 8वीं पास हैं. लेकिन जो काम उन्होंने करके दिखाया है, उसे देख आज हर कोई अचंभित है.

पर्यावरण के प्रति जागरूकता मुख्य संदेश

गौतम जब इस बाइक को लेकर शहर की सड़कों पर निकलते हैं, तो लोग बरबस देखते ही रह जाते हैं. हरे रंग की यह बाइक संदीप गौतम ने देश दुनिया की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बनाई है.

कोटा में इलेक्ट्रॉनिक बाइक,  electronic bike in kota,  kota latest news
बाइक के साथ संदीप गौतम

लेपटॉप की बैटरी सेल के उपयोग कर बनाई बैटरी

संदीप गौतम ने बताया कि इस मोटर बाइक को बनाने में पुरानी बाइक के कुछ पार्ट्स उपयोग में लिए हैं. साथ ही इसकी बैटरी खुद संदीप गौतम ने बनाई है. इसके लिए उन्होंने पुराने लैपटॉप के बैटरी सेल इनकी संख्या करीब 180 है, उनसे तैयार की है.

गौतम का कहना है कि इस बाइक को एक घंटा चलाने पर 60 किलोमीटर चलती है. ऐसे में मात्र 4 से 5 घंटे में बैटरी चार्ज हो जाती है और 60 किलोमीटर की दूरी तय करने पर मात्र 10 से 12 रुपए का खर्चा इस बाइक का आता है. पूरी बाइक का खर्चा 12,000 रुपए के करीब आया है.

कोटा में इलेक्ट्रॉनिक बाइक,  electronic bike in kota,  kota latest news
35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है गाड़ी

बेटे को बनाना चाहते हैं इंजीनियर

संदीप से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मोटर बाइक बनाने के लिए उन्होंने कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. उस दिन दिमाग में बाइक बनाने का विचार आया और उन्होंने बना डाली. गौतम की बाइक को देखकर यातायात पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ जाते हैं, लेकिन उनसे भी उन्हें सराहना मिलती है. संदीप गौतम जरूर पढ़ाई नहीं कर पाए, लेकिन वे बेटे मयंक गौतम को इंजीनियर बनाना चाहते हैं. बेटे ने बाइक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.