कोटा. राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में पक्षियों की मौत की खबरें आ रही हैं और करीब 6 से ज्यादा जिलों में पक्षियों की मौत में बर्ड फ्लू का कारण सामने आया है. पशुपालन विभाग ने भी जारी की गई एडवाइजरी में पोल्ट्री फॉर्म और मुर्गियों व अंडों के सेवन से दूर रहने की हिदायत दी है. इसका सीधा असर अंडा व्यापार पर पड़ा है. अंडों की बिक्री तो कम ही हुई है. इसके अलावा उनके दाम भी गिर गए हैं.
वहीं सीजन चलने के बावजूद भी अंडे के जो व्यापारी हैं, उन्हें अब नुकसान होने लगा है. अंडे के व्यापारियों का कहना है कि पहले कोटा में दो लाख अंडे रोज बिक जाते थे. अब यह संख्या कम होकर सवा लाख हो गई है. हालांकि व्यापारियों का दावा है कि अंडे में ऐसा कुछ भी नहीं है. बर्ड फ्लू के चलते जो लोग सवाल जवाब और पूछ परख कर रहे हैं, उन्हें समझाने की आवश्यकता है.
दामों में भी हुई 7 फीसदी की गिरावट
अंडे के थोक व्यापारियों का कहना है कि एक सप्ताह पहले जब बर्ड फ्लू आई नहीं थी, तब अंडे के भाव 600 रुपए में 1000 थे. इसमें बर्ड फ्लू की आशंका के बाद ही गिरावट आई और यह लगातार जारी है. धीरे-धीरे पैसे कम होते रहे हैं और अब 560 रुपए के दाम रह गए हैं. यह करीब 7 फीसदी की गिरावट अब तक आ चुकी है.
हर ग्राहक पूछता है सवाल
अंडे की बिक्री करने वाले अनिरुद्ध सिंह गौड़ बताते हैं कि ग्राहक आपत्ति तो नहीं जता रहे हैं, लेकिन लोगों के दिमाग में प्रश्न है. हमारे लिए अंडा इस समय सही है या गलत, बर्ड फ्लू की उन्हें पूरी नॉलेज नहीं है. वह जो सुनते हैं, उस पर ही एक्ट करते हैं. अभी भी उनके पास कई ग्राहक आते हैं, जो उनसे सवाल पूछते हैं कि बर्ड फ्लू के दौरान उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी. अधिकांश ग्राहक पर हैं, जो इसको खाने से डर रहे हैं और कुछ लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.
पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
अजमेर और भीलवाड़ा से आते हैं कोटा में अंडे
कोटा शहर और पूरे जिले में बिक्री के लिए जाने वाले अंडे की आपूर्ति भीलवाड़ा और अजमेर जिला करता है. वहां की रेट के अनुसार यहां पर अंडे का भाव तय होता है. ऐसे में इन दोनों जिलों पर भी प्रशासन को सख्त नजर रखनी होगी, हालांकि कोटा में आधे दर्जन के आसपास ही प्रमुख व्यापारी हैं, जिनके जरिए पूरे जिले में अंडा सप्लाई होता है. अंडे के एक अन्य थोक व्यापारी तीरथ दास रिजवानी का कहना है कि अंडे में ऐसा कुछ भी नहीं है, ना मुर्गी में है, ना बॉयलर में है, पब्लिक समझ नहीं रही है.
फैक्ट्स
- रोज कोटा में सर्दी के सीजन में करीब दो लाख से ज्यादा अंडे बिकते हैं.
- बीते एक सप्ताह में धीरे धीरे कर 40 फीसदी बिक्री कम हो गई है.
- वर्तमान में सवा लाख के आसपास अंडों की रोज बिक्री हो रही है.
- दामों में करीब 7 फीसदी की कमी आई है.
- एक सप्ताह पहले 1000 अंडों के दाम 600 रुपए थे.
- अब अंडों के दाम गिरकर 560 रुपये प्रति 1000 अंडे हो गए हैं.
- कोटा में अंडों के थोक व्यापारी करीब आधा दर्जन हैं.