ETV Bharat / city

कोटाः MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर महिला की मौत, प्रिंसिपल ने 3 डॉक्टरों को ड्यूटी से हटाया - MBS of Kota

कोटा में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से एक महिला की स्ट्रेचर पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कार्रवाई करते हुए तीन डॉक्टरों को ड्यूटी से हटाया हैं.

एमबीएस अस्पताल में लापरवाही, Negligence in MBS Hospital
डॉक्टरों को ड्यूटी से हटाया
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:04 AM IST

कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से स्ट्रेचर पर एक महिला की मौत हो गई थी. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की. साथ ही चार सदस्यों की जांच कमेटी भी बनाई है.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीएमओ की ड्यूटी कर रहे डॉ. लोकेश सुवालका, मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉ. प्रवीण और नेत्ररोग डॉ. जसराम को ड्यूटी से हटा दिया है.

पढ़ेंः निजी हॉस्पिटल का भुगतान बाकी, कैसे कोविड-19 में बनेंगे सक्रिय? सरकार जारी करें गाइडलाइन: राजेंद्र राठौड़

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सरदाना ने साफ निर्देश एमबीएस अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं कि कोई भी मरीज जिसे नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है. पहले एमबीएस में भर्ती किया जाएगा. उसका उपचार शुरू होगा, इसके बाद ही उसे नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

24 घंटे के पहले कमेटी सौंपेगी जांच रिपोर्ट

एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित की. इसमें उपाधीक्षक डॉ. समीर टण्डन के साथ डॉ. आरजी मीणा, डॉ. एसबी मीणा और वाहन प्रभारी रमेश मीणा को शामिल किया है. कमेटी को 24 घंटे के पहले जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है. इसके अलावा रेफर होने वाले मरीजों की व्यवस्था और एंबुलेंस सेवा में भी तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से कार्मिकों को भी नियुक्त कर दिया गया है.

कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से स्ट्रेचर पर एक महिला की मौत हो गई थी. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की. साथ ही चार सदस्यों की जांच कमेटी भी बनाई है.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीएमओ की ड्यूटी कर रहे डॉ. लोकेश सुवालका, मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉ. प्रवीण और नेत्ररोग डॉ. जसराम को ड्यूटी से हटा दिया है.

पढ़ेंः निजी हॉस्पिटल का भुगतान बाकी, कैसे कोविड-19 में बनेंगे सक्रिय? सरकार जारी करें गाइडलाइन: राजेंद्र राठौड़

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सरदाना ने साफ निर्देश एमबीएस अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं कि कोई भी मरीज जिसे नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है. पहले एमबीएस में भर्ती किया जाएगा. उसका उपचार शुरू होगा, इसके बाद ही उसे नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

24 घंटे के पहले कमेटी सौंपेगी जांच रिपोर्ट

एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित की. इसमें उपाधीक्षक डॉ. समीर टण्डन के साथ डॉ. आरजी मीणा, डॉ. एसबी मीणा और वाहन प्रभारी रमेश मीणा को शामिल किया है. कमेटी को 24 घंटे के पहले जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है. इसके अलावा रेफर होने वाले मरीजों की व्यवस्था और एंबुलेंस सेवा में भी तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से कार्मिकों को भी नियुक्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.