ETV Bharat / city

भारत का युवा बौद्धिक संपदा के आधार पर विश्व में मजबूत स्थिति बना रहा : ओम बिरला

कोटा में शनिवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विशेष डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं की बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए सरकार कृत संकल्प है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, kota news
डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:22 PM IST

कोटा. जिले में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दशहरा ग्राउंड में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विशेष डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की पूरी प्रदर्शनी की विजिट की.

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत अपने बौद्धिक संपदा के आधार पर विश्व में अपनी मजबूत स्थिति बनाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि युवाओं की बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए सरकार कृत संकल्प है. साथ ही नए स्टार्टअप की संख्या की दृष्टि से भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है.

पढ़ें- कोटा: रामगंजमंडी में हुए 8 साल के बालक एल्विन की हत्या मामले में फैसला, आरोपी सुमन ईसाई को आजीवन कारावास

उन्होंने कहा कि जर्मनी और जापान जैसे देशों को भी भारत का युवा आईटी में मदद कर रहा है. प्रदर्शनी विजिट के बाद बिरला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर ये प्रदर्शनी साबित होगी. केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का सीधा माध्यम ये प्रदर्शनी है, क्योंकि सरकार की योजनाओं से आमजन की जिंदगी बेहतर होती है.

डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

कैशलेस ट्रांजैक्शन से लेकर आयुष्मान भारत का प्रदर्शन

इस प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, प्लास्टिक मुक्त भारत, फिट इंडिया के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

साथ ही कैशलैस ट्रांजैक्शन, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट, हाईवे टोल, फास्टैग, रेल कैटरिंग और आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई है. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने असम की संस्कृति को प्रमोट करते हुए बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी. दादाबाड़ी स्कूल की छात्राओं को जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए जल योद्धा के रूप में लोकसभा स्पीकर ने सम्मानित किया.

पढ़ें- कोटा में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए समागम कार्यक्रम का आयोजन

किसानों को केंद्र सरकार की योजना के मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी लोकसभा अध्यक्ष ने वितरण किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट मौजूद रहे. वहीं, लोकसभा स्पीकर के साथ कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा और पूर्व विधायक हीरालाल नागर मौजूद रहे.

कोटा. जिले में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दशहरा ग्राउंड में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विशेष डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की पूरी प्रदर्शनी की विजिट की.

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत अपने बौद्धिक संपदा के आधार पर विश्व में अपनी मजबूत स्थिति बनाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि युवाओं की बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए सरकार कृत संकल्प है. साथ ही नए स्टार्टअप की संख्या की दृष्टि से भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है.

पढ़ें- कोटा: रामगंजमंडी में हुए 8 साल के बालक एल्विन की हत्या मामले में फैसला, आरोपी सुमन ईसाई को आजीवन कारावास

उन्होंने कहा कि जर्मनी और जापान जैसे देशों को भी भारत का युवा आईटी में मदद कर रहा है. प्रदर्शनी विजिट के बाद बिरला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर ये प्रदर्शनी साबित होगी. केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का सीधा माध्यम ये प्रदर्शनी है, क्योंकि सरकार की योजनाओं से आमजन की जिंदगी बेहतर होती है.

डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

कैशलेस ट्रांजैक्शन से लेकर आयुष्मान भारत का प्रदर्शन

इस प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, प्लास्टिक मुक्त भारत, फिट इंडिया के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

साथ ही कैशलैस ट्रांजैक्शन, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रेल टिकट, हाईवे टोल, फास्टैग, रेल कैटरिंग और आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई है. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने असम की संस्कृति को प्रमोट करते हुए बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी. दादाबाड़ी स्कूल की छात्राओं को जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए जल योद्धा के रूप में लोकसभा स्पीकर ने सम्मानित किया.

पढ़ें- कोटा में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए समागम कार्यक्रम का आयोजन

किसानों को केंद्र सरकार की योजना के मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी लोकसभा अध्यक्ष ने वितरण किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट मौजूद रहे. वहीं, लोकसभा स्पीकर के साथ कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा और पूर्व विधायक हीरालाल नागर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.