कोटा. राजस्थान के कोटा संभाग में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही है. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे है जिनके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के संगीन मामले विचाराधीन है. ऐसे में अब पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार, कोटा डीआईजी रविदत्त गौड़ ने ऐसे सभी भ्रष्ट और दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें अपने अपने जिलों से बाहर रवानगी दी है. इनमें कोटा, झालवाड़, बारां और बूंदी चारों जिलों से कुल 38 दागी पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर उनके जिले बदल दिए गए हैं. इन सभी दागी पुलिसकर्मी जांच को प्रभावित ना कर सके इस उद्देश्य के साथ ये इंटरनल सर्जरी की गई है.
महकमे में स्वछता अभियान चलाने वाले कोटा रेंज डीआईजी रवि दत्त गौड़ ने बताया कि लगभग 25 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज थे और बाकी 13 के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के मामले हैं. ये अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जांच को प्रभावित ना कर सके, इसलिए इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इन 38 पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है. अब जब तक इनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, ये सब जिलों से बाहर रहेंगे और अन्य जिलों में हाजिरी देंगे.
पढ़ें: शराब के नशे में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट...पत्थरों से मारकर की हत्या
कोटा शहर से सहायक उपनिरीक्षक गोविंद सिंह, रामलाल, हेड कांस्टेबल योगेश बाबू, कांस्टेबल अनिल कुमार, रामहेत वेद प्रकाश, जितेंद्र सिंह और कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन से उप निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल, हेड कांस्टेबल अब्दुल हकीम, अजीत सिंह, उमर मोहम्मद, दयाराम और कांस्टेबल रमेश मीणा को झालावाड़ पुलिस लाइन में भेजा है.
पढ़ें: नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी
इसी तरह से बूंदी पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक श्यामसुंदर, मुख्य आरक्षक सत्यनारायण, आरक्षक प्रहलाद, राजाराम हनुमान प्रसाद जाट, कांस्टेबल ग्यारसीलाल, सुनील कुमार, सुभाष यादव, सुरेंद्र और राधेश्याम को बारां पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं, बारां पुलिस लाइन से सहायक उपनिरीक्षक बृज बिहारी, रमेश चंद जाटव, हेड कांस्टेबल मदन मोहन, कांस्टेबल यशवीर सिंह, सतीश, अणदाराम और सुरेंद्र कुमार को बूंदी पुलिस लाइन भेजा गया है. झालावाड़ से हेड कांस्टेबल, रमेश, कांस्टेबल रामप्रसाद, विजय सिंह, हरिओम, प्रदीप और रामस्वरूप को कोटा शहर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.