ETV Bharat / city

धमकियों और विवादित नारों पर बोले डीजीपी एमएल लाठर, ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी - Rajasthan police vision document 2030

कोटा दौर पर पहुंचे डीजीपी एमएल लाठर का कहना है (DGP ML Lather on controversial slogans) कि प्रदेश में विवादित नारे सिर तन से जुदा से जुड़ी घटनाएं नहीं होने दी जाएगी. इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सिस्टम काम कर रहा है. इसके साथ ही लाठर ने दावा किया कि प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं में अपराधियों को पकड़ा जा रहा है.

DGP ML Lather on controversial slogans, will not allow to happen such incidents
धमकियों और विवादित नारों पर बोले डीजीपी एमएल लाठर, ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 9:33 PM IST

कोटा. प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर कोटा के दौरे पर हैं. वे कोटा में एसीबी कोर्ट में अभियोजन स्वीकृति की साक्ष्य गवाही के लिए न्यायालय में पेश हुए हैं. लोगों को सिर तन से जुदा करने की धमकी पर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा (DGP ML Lather on controversial slogans) कि हमेशा दोनों तरफ की शक्तियां काम करती हैं. एक तरफ से व्यवस्था करने वाली, जिनमें पुलिस और समाज है. दूसरी तरफ अव्यवस्था फैलाने वाले जिनमें समाज कंटक हैं. इन पर निगरानी बनी रहती है. इनको नियंत्रित करने के लिए हमारा सिस्टम काम कर रहा है. कहीं भी कोई ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएगी.

डीजीपी लाठर ने माना कि अपराध बढ़ रहे (DGP ML Lather on crime rate in Rajasthan) हैं. उन्होंने दावा किया कि पुलिस डिपार्टमेंट 99.9 प्रतिशत घटनाओं को खोल रहा है. अपराधियों को पकड़ न्यायालय में पेश कर रहे हैं. डीजीपी लाठर ने यह भी दावा किया है कि मुकदमों की पेंडेंसी खत्म करने में राजस्थान देश भर में दूसरे स्थान पर है. एनसीआरबी 2021 के आंकड़ों के अनुसार पेंडेंसी का राष्ट्रीय औसत 31 फीसदी है. राजस्थान में यह महज 9 फीसदी है.

विवादित नारों पर क्या बोले डीजीपी...

पढ़ें: जोधपुर में विवादित नारों पर शेखावत का बड़ा बयान, कहा- सरकार की शह पर हो रहीं हिंसक वारदातें

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस देश में पहली है जिसने अपना विजन डॉक्यूमेंट 2030 बनाया है. इसके अनुसार एक्शन प्लान बनाकर काम कर रहे हैं. पूरे देश भर में 1 लाख जनसंख्या पर 192 पुलिसकर्मियों की संख्या है जबकि राजस्थान में 142 हैं. इसे लगातार राष्ट्रीय औसत के नजदीक ले जा रहे हैं.

पढ़ें: CM के गृह जिले में लग रहे सिर तन से जुदा करने के नारे, प्रदेश के बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान दें गहलोत : BJP

क्रिकेट स्टेडियम व बैरक का किया लोकार्पण: डीजीपी लाठर ने कोटा में आरएसी के नए तैयार किए गए क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण व 500 सीटिंग कैपेसिटी के पवैलियन का शिलान्यास किया. दोपहर में कोटा सिटी पुलिस लाइन में एलन कोचिंग के तैयार बैरक का उद्घाटन और स्विमिंग पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद संभाग स्तरीय संपर्क सभा को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में सम्बोधित किया और पुलिस जवानों व अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान आरएसी द्वितीय के कमांडेंट मनोज कुमार, कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत, ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर, झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर, बारां एसपी कल्याण मल मीणा, डिप्टी कमांडेंट पवन जैन और रणविजय सिंह मौजूद थे.

लाठर ने आरएसी मैदान की की हिमालय से तुलना : डीजीपी लाठर ने आरएसी मैदान के बारे में कहा कि इस पथरीली जगह पर इतना अच्छा जंगल खड़ा कर दिया है. मैं 1991 में यहां पर आया था, तब सेवंथ आरएसी का ऑफिस अस्थाई रूप से बनाया था. यहां भीम और अर्जुन बैरक का उद्घाटन किया था. यहां पर उस समय माइनिंग के बाद बना एक बड़ा खड़ा था, जिसमें पानी था. उससे हमने कुछ पेड़ लगाए थे, लेकिन आज हिमालय के बराबर यहां पर पेड़ पौधे की डेंसिटी हो गई हैं. मैं यहां आकर पहचान में नहीं पा रहा हूं.

कोटा. प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर कोटा के दौरे पर हैं. वे कोटा में एसीबी कोर्ट में अभियोजन स्वीकृति की साक्ष्य गवाही के लिए न्यायालय में पेश हुए हैं. लोगों को सिर तन से जुदा करने की धमकी पर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा (DGP ML Lather on controversial slogans) कि हमेशा दोनों तरफ की शक्तियां काम करती हैं. एक तरफ से व्यवस्था करने वाली, जिनमें पुलिस और समाज है. दूसरी तरफ अव्यवस्था फैलाने वाले जिनमें समाज कंटक हैं. इन पर निगरानी बनी रहती है. इनको नियंत्रित करने के लिए हमारा सिस्टम काम कर रहा है. कहीं भी कोई ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएगी.

डीजीपी लाठर ने माना कि अपराध बढ़ रहे (DGP ML Lather on crime rate in Rajasthan) हैं. उन्होंने दावा किया कि पुलिस डिपार्टमेंट 99.9 प्रतिशत घटनाओं को खोल रहा है. अपराधियों को पकड़ न्यायालय में पेश कर रहे हैं. डीजीपी लाठर ने यह भी दावा किया है कि मुकदमों की पेंडेंसी खत्म करने में राजस्थान देश भर में दूसरे स्थान पर है. एनसीआरबी 2021 के आंकड़ों के अनुसार पेंडेंसी का राष्ट्रीय औसत 31 फीसदी है. राजस्थान में यह महज 9 फीसदी है.

विवादित नारों पर क्या बोले डीजीपी...

पढ़ें: जोधपुर में विवादित नारों पर शेखावत का बड़ा बयान, कहा- सरकार की शह पर हो रहीं हिंसक वारदातें

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस देश में पहली है जिसने अपना विजन डॉक्यूमेंट 2030 बनाया है. इसके अनुसार एक्शन प्लान बनाकर काम कर रहे हैं. पूरे देश भर में 1 लाख जनसंख्या पर 192 पुलिसकर्मियों की संख्या है जबकि राजस्थान में 142 हैं. इसे लगातार राष्ट्रीय औसत के नजदीक ले जा रहे हैं.

पढ़ें: CM के गृह जिले में लग रहे सिर तन से जुदा करने के नारे, प्रदेश के बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान दें गहलोत : BJP

क्रिकेट स्टेडियम व बैरक का किया लोकार्पण: डीजीपी लाठर ने कोटा में आरएसी के नए तैयार किए गए क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण व 500 सीटिंग कैपेसिटी के पवैलियन का शिलान्यास किया. दोपहर में कोटा सिटी पुलिस लाइन में एलन कोचिंग के तैयार बैरक का उद्घाटन और स्विमिंग पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद संभाग स्तरीय संपर्क सभा को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में सम्बोधित किया और पुलिस जवानों व अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान आरएसी द्वितीय के कमांडेंट मनोज कुमार, कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत, ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर, झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर, बारां एसपी कल्याण मल मीणा, डिप्टी कमांडेंट पवन जैन और रणविजय सिंह मौजूद थे.

लाठर ने आरएसी मैदान की की हिमालय से तुलना : डीजीपी लाठर ने आरएसी मैदान के बारे में कहा कि इस पथरीली जगह पर इतना अच्छा जंगल खड़ा कर दिया है. मैं 1991 में यहां पर आया था, तब सेवंथ आरएसी का ऑफिस अस्थाई रूप से बनाया था. यहां भीम और अर्जुन बैरक का उद्घाटन किया था. यहां पर उस समय माइनिंग के बाद बना एक बड़ा खड़ा था, जिसमें पानी था. उससे हमने कुछ पेड़ लगाए थे, लेकिन आज हिमालय के बराबर यहां पर पेड़ पौधे की डेंसिटी हो गई हैं. मैं यहां आकर पहचान में नहीं पा रहा हूं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.