कोटा. शहर के कुनारी एरिया स्थित हनुमानगढ़ी भूरिया डोल में बुधवार देर रात एक सवा 5 फीट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया. इससे पूरा इलाका दहशत में आ गया. स्थानीय लोगों ने हिम्मत की और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया. उसके रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों ने रस्सी, टॉर्च और कई चीजें जुटाई.
क्षेत्र के युवक बंटी मीणा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ को पकड़ा. बंटी मीणा ने मगरमच्छ को बांध दिया. इसके बाद उसने स्थानीय युवकों की मदद से मगरमच्छ को उठाया और एक ऑटो में डाला. इस ऑटो से ही उसे कोटा बैराज लेकर पहुंचे, जहां पर उसे बैराज में छोड़ दिया. यह घटना बुधवार देर रात 10 बजे की है.
बता दें कि इस मानसून के सीजन में कोटा शहर में अब तक वन विभाग 30 से ज्यादा मगरमच्छ पकड़ चुका हैं. सबसे ज्यादा मगरमच्छ बोरखेड़ा, प्रतापनगर, नयानोहरा, कालातलाब थेगड़ा, चंद्रसेल, चम्बल किनारे कुन्हाड़ी से पकड़े गए है. बुधवार को एक मगरमच्छ थर्मल कॉलोनी में घुस गया था. जिसे भी रेस्क्यू कर कर सावन भादो डैम में छोड़ा गया है.