कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके में नाबालिग बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सगे ताऊ के नाबालिग बेटे को निरुद्ध किया था. पुलिस ने इस मामले में 5 दिन में ही अनुसंधान पूरा कर लिया है. पुलिस किशोर न्यायालय में बुधवार को चालान पेश करेगी.
कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया कि एक परिवादी ने 2 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 30 अगस्त को उपचार करवाने के लिए कोटा गए थे. घर पर 7 वर्षीय बेटी और एक बड़ी बेटी मौजूद थी. उनके साथ सोने के लिए भाई के बेटे को भी छोड़ कर गए थे. उसने 30 अगस्त की रात को 7 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गलत काम किया था.
पढ़ें: #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
परिवादी ने बताया कि अगले दिन लौटने पर बेटी ने घटना की जानकारी दी. पारिवारिक मामला होने के चलते पहले शिकायत दर्ज नहीं करवाई. लेकिन बाद में उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने की मंशा से शिकायत करना जरूरी समझा. मामले में पुलिस ने 2 सितंबर को ही मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही 4 सितंबर को 16 वर्षीय आरोपी नाबालिग को निरुद्ध किया था. पुलिस ने बच्चे के बयान लिए साथ ही 164 के बयान भी उसके करवाए गए. इस संबंध में किशोर न्याय बोर्ड से चालान पेश करने के लिए अनुमति ली गई है.