कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन 2022 के ऑनलाइन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए स्टूडेंट्स को मौका दिया है. NTA ने इस संबंध में बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार स्टूडेंट्स 8 अप्रैल को रात 9 बजे तक त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकते (Correction in Online Application Form of JEE Main on 8th April) हैं.
जेईई मेन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान त्रुटि सुधार का मौका स्टूडेंट को पहले नहीं दिया गया था. एनटीए ने साफ निर्देश दिए थे कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन में सावधानी बरतें अन्यथा स्टूडेंट्स को परेशानी हो सकती है. हालांकि कई विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर दी थीं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार त्रुटि सुधार का यह प्रथम व अंतिम मौका है. ऐसे में विद्यार्थी त्रुटि-सुधार के दौरान विशेष सावधानी बरतें.
पढ़ें: JEE MAIN 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज, विद्यार्थियों ने NTA से की ये मांग
एनटीए ने त्रुटि सुधार के लिए एक विशेष नीति बनाई है. इस नीति के आधार पर विद्यार्थियों को आधार वेरिफाईड व आधार नॉन वेरिफाईड कैटेगिरी में बांट दिया गया है. शर्मा ने बताया कि दोनों कैटेगरी के विद्यार्थी अपनी कैटेगरी के अनुरूप उपलब्ध फील्ड ओपनिंग के आधार पर त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. कैटेगरी व सब-कैटेगरी के बदलाव की सुविधा सभी विद्यार्थियों को दी गई है. त्रुटि सुधार के दौरान विद्यार्थी मोबाइल नंबर, ईमेल, परमानेंट व कॉरस्पॉडेंस ऐड्रेस में बदलाव नहीं कर सकेंगे. ऐसा करने के पीछे कारण यह है कि एग्जामिनेशन सिटी का आवंटन विद्यार्थी के परमानेंट या कॉरस्पॉडेंस एड्रेस के अनुसार किया जाता है. ऐसे में एड्रेस बदलाव की सुविधा प्रदान की जाती है.