कोटा. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है. नगर निगम भी शहर के हर गली मोहल्लों को सैनेटाइज करने में जुटा हुआ है. ऐसे में लोग लगातार कर्मचारियों का धन्यवाद कर रहे हैं.
जहां शुक्रवार को जैसे ही विज्ञान नगर क्षेत्र में कर्मचारी पहुंचे तो वार्ड वासियों ने उनका ताली बजाकर, माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया.
पूर्व पार्षद ब्रजेश शर्मा नीटू ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए नगर निगम के कर्मचारी सुबह से शाम तक हर घर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.
ये पढ़ेंः सीकर से राहत की खबर: कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं...
कर्मचारियों का किसी ने ताली बजाकर अभिनंदन किया तो किसी ने इनको माला पहनाई, किसी ने साफा पहनाया और पूरे वार्ड ने ताली बजाकर इनका स्वागत किया.
ब्रजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में लगे प्रशासनिक कर्मचारियों को हौसला बढ़ाने के लिए हर वार्ड में इनका अभिनंदन करना चाहिए.