कोटा. जिले में रविवार को सहकारिता विभाग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. 27 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के सहकारी बैंकों की टीमों ने कोटा पहुंचकर तीन दिन तक विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी निभाई.
वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह रंगारंग हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने गीत गाया और विजेता टीमों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री आंजना ने सहकारिता खिलाड़ियों से कहा कि वह दूसरे विभाग के साथ भी खेल खेलें. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सहकारिता विभाग में बड़े बदलाव और नवाचार किए हैं. सहकारी बैंक के 10 लाख सदस्यों को ऋण देने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से 7 लाख सदस्यों को ऋण दिया जा चुका है और ऐसा राजस्थान में पहली बार हुआ है.
पढ़ें: कोटा में भी ठंड-कोहरे का डबल अटैक, लोग परेशान
सहकारिता मंत्री ने सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों में होने वाले गबन के मामलों के सवाल पर कहा कि राजस्थान सरकार ने सहकारिता में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है. इसके लिए आधार सत्यापन को जरूरी किया है. साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान में सहकारी बैंक पर आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं है.
इस मौके पर कार्यक्रम में पीसीसी महासचिव पंकज मेहता, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद, कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और बूंदी जिला प्रमुख सत्येंद्र मीणा उपस्थित रहे.