ETV Bharat / city

कोटा : बडौद टोल प्लाजा पर टोल वसूली को लेकर विवाद...टोल मैनेजर ने रोडवेज प्रबधन पर लगाये आरोप

जिले के इटावा राजमार्ग पर टोलकर्मियों की मनमानी सामने आई है. रोडवेज बस को डिपो प्रबंधन के आदेश के बाद भी पास नहीं किया गया. इससे बस में सवार लोग आधे घंटे तक परेशान होते रहे. आखिर रोडवेज कर्मी ने जब अपनी जेब से टोल कटाया तब बस को पास होने दिया गया.

Recovery kota on toll from roadways bus
बडौद टोल प्लाजा पर टोल वसूली
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:31 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र को कोटा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले बड़ौद के पास समीप स्थित चेतक जेनको टोल प्लाजा पर एक रोडवेज बस को पास करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मजबूरन रोडवेज कर्मचारी को अपनी जेब से टोल की राशि का देकर बस को पास करवाना पड़ा.

इस बारे में टोल मैनेजर ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन आए दिन बसों के ब्रेक डाउन होने का बहाना बनाकर दूसरी बसों को भेज देता है. जिसके चलते हमें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं रोडवेज बस कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि राज्य परिवहन विभाग कोटा के द्वारा एक लेटर जारी करके और बस को भेजा गया था. फिर भी बड़ौद के टोल कर्मियों ने इसको आवागमन के लिए पास नहीं किया और जबरन टोल वसूली पर अड गए.

पढ़ें- वीकेंड लॉकडाउन से रोडवेज की आय में गिरावट, सरकार के राजस्व पर भी असर

टोल मैनेजर संजीव सिंह भदौरिया का कहना है कि कोटा रोडवेज बस डिपो प्रबधंन ने जिन बसों के पास जारी करवा रखे हैं उन्हें नहीं रोका जा रहा है. लेकिन रोडवेज प्रबधंन एक लेटर जारी करके दूसरी बस को भेज देता है जो गलत है. रोडवेज प्रबंधन की इस मनमानी को रोकने को लेकर यह कदम उठाना पड़ा है. बस कर्मी से टोल वसूल किया गया है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र को कोटा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले बड़ौद के पास समीप स्थित चेतक जेनको टोल प्लाजा पर एक रोडवेज बस को पास करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मजबूरन रोडवेज कर्मचारी को अपनी जेब से टोल की राशि का देकर बस को पास करवाना पड़ा.

इस बारे में टोल मैनेजर ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन आए दिन बसों के ब्रेक डाउन होने का बहाना बनाकर दूसरी बसों को भेज देता है. जिसके चलते हमें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं रोडवेज बस कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि राज्य परिवहन विभाग कोटा के द्वारा एक लेटर जारी करके और बस को भेजा गया था. फिर भी बड़ौद के टोल कर्मियों ने इसको आवागमन के लिए पास नहीं किया और जबरन टोल वसूली पर अड गए.

पढ़ें- वीकेंड लॉकडाउन से रोडवेज की आय में गिरावट, सरकार के राजस्व पर भी असर

टोल मैनेजर संजीव सिंह भदौरिया का कहना है कि कोटा रोडवेज बस डिपो प्रबधंन ने जिन बसों के पास जारी करवा रखे हैं उन्हें नहीं रोका जा रहा है. लेकिन रोडवेज प्रबधंन एक लेटर जारी करके दूसरी बस को भेज देता है जो गलत है. रोडवेज प्रबंधन की इस मनमानी को रोकने को लेकर यह कदम उठाना पड़ा है. बस कर्मी से टोल वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.