ETV Bharat / city

गाड़ी हटाने के विवाद में कांस्टेबल ने दिखाया वर्दी का रौब, एसपी ने किया लाइन हाजिर - वर्दी का रौब

कोटा शहर में गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर पुलिस कांस्टेबल ने युवक को फोन पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. शिकायत पर एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

पीड़ित युवक
author img

By

Published : May 14, 2019, 7:14 PM IST

कोटा. शहर में गाड़ी हटाने के विवाद में पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी का रौब दिखाने का मामला सामने आया है. आरोपी कांस्टेबल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह युवकों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी के साथ ही गंदी और भद्दी गालियां दे रहा है. आरोपी कांस्टेबल कांग्रेस के एक नेता को भी अपने निशाने पर ले रहा है. पीड़ित युवकों ने आईजी और एसपी ऑफिस में शिकायत दी. जिसके बाद एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

दरअसल, उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला का अपने पड़ोसी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है. महिला ने इसकी शिकायत अपने परिचित कांस्टेबल लोकेश चौधरी से की थी. मामले में पीड़ित पक्ष ने यूथ कांग्रेस के नेता विजय सिंह राजू को साथ में लेकर पुलिस थाने में शिकायत की. इस बात से कांस्टेबल नाराज हो गया. जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने महावीर शर्मा को फोन पर धमकाया. और गाड़ी हटाने की बात कहते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

गाड़ी हटाने के विवाद में कांस्टेबल ने दिखाया वर्दी का रौब, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

घटनाक्रम के दौरान युवक ने गिड़गिड़ाते हुए गाड़ी हटाने को कह दिया. लेकिन वर्दी के नशे में चूर कांस्टेबल ने युवक की बात नहीं सुनते हुए जेल में डालने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथियों के साथ अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कोटा आईजी और शहर एसपी को परिवाद दिया है. पीड़ितों का कहना है कि कांस्टेबल बहुत रसूखदार है, और वह किसी भी झूठे मामले में फंसा सकता है. हम पिछले कई दिनों से घर पर भी नहीं गए हैं. इस दौरान उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी.

कोटा. शहर में गाड़ी हटाने के विवाद में पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी का रौब दिखाने का मामला सामने आया है. आरोपी कांस्टेबल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह युवकों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी के साथ ही गंदी और भद्दी गालियां दे रहा है. आरोपी कांस्टेबल कांग्रेस के एक नेता को भी अपने निशाने पर ले रहा है. पीड़ित युवकों ने आईजी और एसपी ऑफिस में शिकायत दी. जिसके बाद एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

दरअसल, उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला का अपने पड़ोसी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है. महिला ने इसकी शिकायत अपने परिचित कांस्टेबल लोकेश चौधरी से की थी. मामले में पीड़ित पक्ष ने यूथ कांग्रेस के नेता विजय सिंह राजू को साथ में लेकर पुलिस थाने में शिकायत की. इस बात से कांस्टेबल नाराज हो गया. जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने महावीर शर्मा को फोन पर धमकाया. और गाड़ी हटाने की बात कहते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

गाड़ी हटाने के विवाद में कांस्टेबल ने दिखाया वर्दी का रौब, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

घटनाक्रम के दौरान युवक ने गिड़गिड़ाते हुए गाड़ी हटाने को कह दिया. लेकिन वर्दी के नशे में चूर कांस्टेबल ने युवक की बात नहीं सुनते हुए जेल में डालने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथियों के साथ अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कोटा आईजी और शहर एसपी को परिवाद दिया है. पीड़ितों का कहना है कि कांस्टेबल बहुत रसूखदार है, और वह किसी भी झूठे मामले में फंसा सकता है. हम पिछले कई दिनों से घर पर भी नहीं गए हैं. इस दौरान उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी.

Intro:कोटा.
कोटा शहर में गाड़ी हटाने के विवाद में पुलिस कांस्टेबल के वर्दी का रौब दिखाने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी कांस्टेबल ने युवकों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी दी है. साथ ही आरोपी कॉस्टेबल लगातार फोन पर 23 मिनट तक पीड़ित युवकों को गंदी और भद्दी गालियां दे रहा है. इसके साथ ही वह कांग्रेस के एक नेता को भी अपने निशाने पर ले रहा है. पीड़ित युवक न्याय के लिए आईजी और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में इस कांस्टेबल का भद्दी और गंदी गालियां देने का एक ऑडियो युवकों के पास है. जिसके बाद एसपी ने उस आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.


Body:मामले के अनुसार पुलिस कर्मियों को वर्दी का रौब जमाते अक्सर आपने देखा होगा, लेकिन कोटा अक्षर के उद्योग नगर थाने में पदस्थापित कॉन्स्टेबल लोकेश चौधरी अपने वर्दी का रौब जमा कर लोगों को किस तरह से धमका रहे हैं और पूरे खाकी महकमे को बदनाम कर रहे हैं. यह उनका ही ऑडियो बता रहा है.
दरअसल, उद्योग नगर इलाके में अफॉर्डेबल हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली एक महिला का अपने पड़ोसी से कार खड़ी करने का विवाद चल रहा है. जिसका आपसी सहमति के आधार पर विवाद समाप्त हो चुका था. महिला ने पूर्व में इसकी शिकायत अपने परिचित कांस्टेबल लोकेश चौधरी को की थी. इस मामले में पीड़ित पक्ष क्षेत्र के निवासी और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी विजय सिंह राजू के पास में गए. इस मामले में विजय सिंह राजू ने भी पीड़ित पक्ष की पैरवी पुलिस थाने में की. इस बात से कॉस्टेबल नाराज हो गया.
कॉस्टेबल चौधरी ने महावीर शर्मा को फोन पर धमकाया और गाड़ी हटाने की बात पर गालियां देते हुए कहा कि "मैंने कहा था कि गाड़ी हटानी है, तेरी हिम्मत कैसे हुई और तुझे और महेश मीणा को मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल दूंगा"
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महावीर गिड़गिड़ाता रहा कि मुझे माफ कर दो, आज ही गाड़ी हटा दूंगा, लेकिन वर्दी के नशे में चूर कांस्टेबल ने युवक की एक ना सुनी और वह लगातार गालियां देते हुए करते हुए जेल में डालने की बात करता रहा.

अब पीड़ित महावीर और उसके साथियों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कोटा आईजी और शहर एसपी को परिवाद दिया है. पीड़ित महावीर का कहना है कि उन्हें डर है कि कॉन्स्टेबल बहुत रसूखदार है और वह किसी भी झूठे मामले में फंसा सकता है. साथ ही पीड़ित लोगों के हाथों में इच्छा मृत्यु दी जाए या फिर वह आत्महत्या कर लेंगे.


Conclusion:इस पैकेज में बाइट का क्रम
बाइट-- महावीर शर्मा, पीड़ित
बाइट-- महेश मीणा, पीड़ित

----
नोट-- इस पैकेज में ऑडियो अटैच करना है. इस ऑडियो को मेल के द्वारा स्लग से भेजा गया है. जिसे पैकेज में 33 सेकंड पर अटैच करना है. इसका वीओ करके भेजा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.