कोटा. शहर में गाड़ी हटाने के विवाद में पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी का रौब दिखाने का मामला सामने आया है. आरोपी कांस्टेबल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह युवकों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी के साथ ही गंदी और भद्दी गालियां दे रहा है. आरोपी कांस्टेबल कांग्रेस के एक नेता को भी अपने निशाने पर ले रहा है. पीड़ित युवकों ने आईजी और एसपी ऑफिस में शिकायत दी. जिसके बाद एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.
दरअसल, उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला का अपने पड़ोसी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है. महिला ने इसकी शिकायत अपने परिचित कांस्टेबल लोकेश चौधरी से की थी. मामले में पीड़ित पक्ष ने यूथ कांग्रेस के नेता विजय सिंह राजू को साथ में लेकर पुलिस थाने में शिकायत की. इस बात से कांस्टेबल नाराज हो गया. जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने महावीर शर्मा को फोन पर धमकाया. और गाड़ी हटाने की बात कहते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
घटनाक्रम के दौरान युवक ने गिड़गिड़ाते हुए गाड़ी हटाने को कह दिया. लेकिन वर्दी के नशे में चूर कांस्टेबल ने युवक की बात नहीं सुनते हुए जेल में डालने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथियों के साथ अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कोटा आईजी और शहर एसपी को परिवाद दिया है. पीड़ितों का कहना है कि कांस्टेबल बहुत रसूखदार है, और वह किसी भी झूठे मामले में फंसा सकता है. हम पिछले कई दिनों से घर पर भी नहीं गए हैं. इस दौरान उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी.