कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए. यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के समर्थन में नारेबाजी की. यह लोग कांग्रेस के झंडे लिए थे. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के पोस्टर इनके हाथों में थे. इसके बाद यह नारेबाजी करते हुए कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में कोटडी रोड, इंदिरा गांधी सर्किल होते हुए सब्जी मंडी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ नारेबाजी की.
इसके बाद अचानक से कार्यकर्ता कार्यालय में प्रवेश की कोशिश में लग गए. वहां पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राम कल्याण मीणा और जाब्ते ने कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान एक कार्यकर्ता टीन शेड से चढ़कर भाजपा कार्यालय पर चला गया. वहां पर झरोखे में कांग्रेस का झंडा रखकर आ गया. बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को थोड़ा पीछे हटाया है. विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं राजेंद्र सांखला ने कहा कि मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर भाजपा में शामिल करने का प्रयास कर चुकी है, उसी तरह से राजस्थान में भी एक डेढ़ माह से प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें- रघुवीर मीणा हो सकते हैं राजस्थान कांग्रेस के अगले अध्यक्ष !
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जानकारी मिलने पर एसीबी और एसओजी कार्रवाई कर रही है. इस बात से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज हैं. इससे साबित होता है कि उन्होंने पैसा लिया है और वे भाजपा में मिले हुए थे, जो भी लोग इस तरह के हैं, उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. कांग्रेस के पास विधायकों के पूरे नंबर बहुमत के लिए मौजूद हैं.