कोटा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मानसिक दिवालियापन का शिकार बता दिया. साथ ही, उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत होने की बात भी कर डाली. इससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नयापुरा थाने के बाहर एकत्रित हुए और भाजपा विधायक दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मदन दिलावर के इस तरह के बयानों के चलते ही रामगंजमंडी नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार गई है. अब हम सब कार्यकर्ता उनको विधानसभा चुनाव में भी नहीं टिकने देंगे. उनको विधानसभा चुनाव के पहले ही ऐसी हालत कर दी जाएगी कि भाजपा उनको टिकट ही नहीं देगी. इन कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में कई विकास कार्य करवाए हैं और जन जन के नेता हैं. जबकि, विधायक मदन दिलावर हमेशा सांप्रदायिक बातें करके ही चुनाव जीते हैं.
पढ़ें: वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो उपेक्षा कैसे हो सकती है...
विधायक दिलावर ने प्रसिद्धि पाने के लिए ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर टिप्पणी की है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि दिलावर जानबूझकर कांग्रेस पार्टी की रैलियों में जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर में केंद्रीय बजट पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इसमें ही विधायक मदन दिलावर ने उन पर दर्ज हुए मुकदमे और किरण माहेश्वरी पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के लिए बयान पर जवाब देते हुए उन्हें मानसिक दिवालियापन का शिकार बता दिया था. उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में उपचार की सलाह भी दी थी. जिसके बाद से ही दिलावर के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया.