कोटा: कांग्रेस नेता के बंदूक लेकर एक युवक को धमकाने का मामला सामने आया है. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें दिख रहा है कि नेता पिस्टल लेकर युवक को मारने पहुंचा है. नेता रवि प्रताप चंदा परिवार के सामने ही युवक को धमका रहा है और उस पर फायर करने की कोशिश भी कर रहा है.
वायरल वीडियो के आधार पर कोटा ग्रामीण पुलिस ने कांग्रेस नेता रवि प्रताप उर्फ चंदा के खिलाफ स्वतः संज्ञान ले जांच शुरू कर दी है. दबंग रवि प्रताप, बनेठिया का सरपंच रह चुके हैं. वर्तमान में नेता की पत्नी शिवांगी, बनेठिया से सरपंच है. वो यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भी रहे थे. हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
बूढ़ादीत थाना पड़ताल कर रहा है कि यह वायरल हो रहा वीडियो कब का और कहां का है. पुलिस इसे आर्म्स एक्ट उल्लंघन भी मान रही है. ऐसे में यह पिस्टल वैध है या या अवैध संबंध में भी जांच पड़ताल की जाएगी. वहीं वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें रवि प्रताप चंदा के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग है.