कोटा. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सूचियों को लेकर काफी कशमकश है. बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक घोषणा नहीं कर पाई हैं. अब जब सोमवार को अंतिम दिन है और केवल 8 घंटे ही नॉमिनेशन चलना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को जाकर सिंबल सौंप दिया है.
कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि जब सभी नॉमिनेशन हो जाएंगे. उसके बाद 3:00 बजे वे जिन-जिन लोगों को सिंबल जारी किए हैं. उनकी सूची बनाकर जारी कर देंगे. उन्होंने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस में किसी भी तरह की सूची नहीं बनाई है. सीधे प्रदेश मुख्यालय से सिंबल कोटा के लिए जारी हुए हैं.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे और कांग्रेस नेता अमित धारीवाल खुद सिंबल्स को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभी रिटर्निंग ऑफिसर को जाकर उन्होंने सिंबल सौंपा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों को फोन कर दिया गया हैं. उन्हें सूचना दे दी गई है कि वे सीधे जाकर नॉमिनेशन भर दें. उनके सिंबल्स को रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचा दिया जाएगा.
पढ़ेंः करौली: सपोटरा के बाद टोडाभीम में पुजारी को जमीन के लिए परेशान करने का मामला आया सामने
कोटा दक्षिण में है ज्यादा दिक्कत
कोटा की बात की जाए तो कोटा उत्तर में तो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खुद विधायक हैं. ऐसे में उन्होंने अधिकांश टिकट तय कर दिया. उत्तर नगर निगम में आने वाले लाड़पुरा के कुछ भागों में ही पीसीसी के पूर्व सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने दाखिल किया है. हालांकि यहां पर कोई ज्यादा दिक्कत नहीं थी, लेकिन दक्षिण में जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी राखी गौतम के टिकटों को लेकर विवाद था. राखी गौतम के प्रति विद्या शंकर गौतम ने साफ कह दिया कि उन लोगों को टिकट नहीं दिया जाए, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खिलाफत की है.