कोटा. निर्माणाधीन चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट (Chambal Riverfront Construction) पर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. बालक हनुमानगढ़ी के नजदीक निर्माणाधीन कंपनी के कैंप ऑफिस के पास खेल रहा था. तभी वहां से पत्थर लेकर गुजर रही एक क्रेन अनियंत्रित होकर पलट (Crane Overturned Uncontrollably In Kota) गई. जिसकी चपेट में यह बालक आ गया और दबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. काम कर रहे मजदूरों ने भी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया है.
घटना का मुख्य कारण क्रेन के अनियंत्रित होकर पलटने को बताया जा रहा है. जिसमें भारी भरकम पत्थरों को उठाकर दूसरी जगह ले जा रही क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई. क्रेन के पलटने से आगे के हिस्से में भरे हुए पत्थर और क्रेन की चपेट में वहां खेल रहा सात वर्षीय बालक (Crane Overturned On Child In Kota) आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की है.
पढ़ें : Churu Accident News : गंदे पानी के गड्ढे में गिरे दो मासूम, एक की मौके पर ही मौत
घटना की सूचना मिलने पर निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों ने भी हंगामा खड़ा कर दिया. सभी मजदूर काम छोड़कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. साथ ही मृत बालक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए अड़ गए. सूचना मिलते ही कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी ने हंगामा कर रहे मजदूरों के साथ भी समझाइश की.
सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि मृतक बच्चे का नाम विक्रम पिता हुकरिया भील है. बच्चा मूलत: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का निवासी है. ये लोग कोटा के रिवरफ्रंट पर मजदूरी कर रहे थे. घटना हनुमानगढ़ी मंदिर के नीचे चंबल नदी के किनारे स्थित निर्माणाधीन कंपनी के ऑफिस के आसपास ही हुई है. यहां बालक पहले से ही मौजूद था.