कोटा. राज्य में पश्चिमी विश्रोभ से कुछ हिस्सों में तेज अंधड़, ओलावृष्टि और बरसात हुई. वहीं हाड़ौती में भी शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदल गया. दिनभर तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन शाम 4 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी का दौर शुरू हुआ जो 45 मिनट तक चला. आंधी इतनी तेज थी कि दुकानों के छप्पर तक उड़ गए.
![मौसम का मिजाज बदला, Change in weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-04-changed-weather-patterns-in-kota-the-rains-started-from-darkness-rain-started-late-evening-vis-rjc10147_04052020204649_0405f_1588605409_603.jpg)
लॉकडाउन के चलते पुलिस की नाकेबंदी में लगाए टेंट भी आंधी में उड़ गए. हालांकि आंधी में कोई हताहत नहीं हुआ. इस आंधी और बरसात के चलते हाड़ौती की मंडियों में किसानों का अनाज आ रहा हैं. वहीं कई किसानों का गेहूं मंडियों में खुले में पड़ा रहने से उनकी चिंता बढ़ गई.
पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
देर शाम शुरू हुई बारिश
![मौसम का मिजाज बदला, Change in weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-04-changed-weather-patterns-in-kota-the-rains-started-from-darkness-rain-started-late-evening-vis-rjc10147_04052020204649_0405f_1588605409_1060.jpg)
वहीं धूल भरी आंधी के दौर के बाद शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ. जो रुक-रुककर चलता रहा. वहीं इस बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि आगे तेज अंधड़ और बारिश की संभावना जताई जा रही हैं.