कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रिपीट इन प्रैक्टिकल्स (आरपी) कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल आयोजित करने के संबंध में सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देशित किया है. जिसके तहत 31 अगस्त के पहले विद्यार्थियों के मार्क्स भी बोर्ड को भेजने के लिए कहा गया. कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हाल ही में 12वीं बोर्ड का वैकल्पिक विधि से तैयार कर परीक्षा-परिणाम जारी किया गया था.
पढ़ेंः गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग
इस परीक्षा-परिणाम में कुछ विद्यार्थियों को रिपीट इन प्रैक्टिकल्स-आरपी कैटेगरी में रखा गया है. संस्था-प्रधानों को सूचित किया जाता है कि वे आवश्यक तौर पर उपरोक्त विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल-एग्जामिनेशन्स की व्यवस्था करें. संस्था प्रधानों को यह भी हिदायत दी गई है कि प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स की व्यवस्था ऑनलाइन-मोड पर की जाए. साथ ही अति-विशेष परिस्थितियों में ही राज्य सरकार की अनुमति के अनुसार फेस-टू-फेस एग्जामिनेशन भी लिए जाने की व्यवस्था भी की जा सकती है.
देव शर्मा ने बताया कि जारी की सूचना में स्पष्ट-निर्देश दिए गए हैं कि प्रैक्टिकल-एग्जामिनेशन्स के मार्क्स आगामी 31-अगस्त तक संबंधित सीबीएसई-रीजनल-ऑफिस को सबमिट कर दिए जाएं. देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई सूचना के अनुसार रिपीट इन प्रैक्टिकल्स-आरपी कैटेगरी के विद्यार्थियों का संबंधित थ्योरी-एग्जामिनेशंस में सम्मिलित होना अनिवार्य है. सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त कैटेगरी के सभी विद्यार्थियों के नाम कंपार्टमेंट कैटेगरी के साथ बोर्ड को तय समय-सीमा में सबमिट करें. बता दें कि कंपार्टमेंट-कैटेगरी के एग्जामिनेशंस आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ किए जाने हैं. जो सितम्बर मध्य तक आयोजित होंगे.
नाटा (National Aptitude Test in Architecture) और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां टकराई:
सीबीएसई ने हाल ही में 10 अगस्त को 10वीं और 12वीं बोर्ड-परीक्षाओं की डेट-शीट जारी की गई है. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाली एजेंसियों और सीबीएसई में समन्वय का पूर्णतया-अभाव सामने आया है. इस कमी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. देव शर्मा ने बताया कि काउंसिल आफ आर्किटेक्चर ने कोविड-19 के कारण आपात परिस्थितियों के चलते नाटा-1 और नाटा-2 में सम्मिलित नहीं हो सके विद्यार्थियों के लिए नाटा के विशेष सत्र नाटा-3 का आयोजन कर रहा है. जो 3 सितंबर को आयोजित होगा.
पढ़ेंः पदोन्नति के लिए पीएचडी अनिवार्य करने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
इसके लिए 26 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके बावजूद सीबीएसई ने 12वीं की केमिस्ट्री की परीक्षा 3 सितंबर को रख दी है. नाटा-3 का आयोजन इसी दिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे होगा. जबकि 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. ऐसे में इन दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स पशोपेश में भी हैं और चिंतित भी. देव शर्मा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस संबंध में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिले.