कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई (CBSE 10th and 12th board compartment Exam) है. इसमें 12वीं बोर्ड के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त को आयोजित की होगी. जबकि दसवीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 से 29 अगस्त के बीच होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. जबकि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी जिन का परीक्षा परिणाम 'कंपार्टमेंट' घोषित किया गया है. साथ ही वे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम 'पास' घोषित किया गया है और रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वे किसी एक विषय में अपनी परफारमेंस इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं. जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे विद्यार्थी इन कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.
शर्मा ने बताया कि एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस के लिए इच्छुक स्टूडेंट को शैक्षणिक सत्र 2022-23 की फरवरी 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं तक इंतजार करना होगा. CBSE ने इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस व कंपार्टमेंट परीक्षा के विषयों की सूची भी प्रकाशित की है. जिसमें 12वीं कक्षा में 79 व दसवीं कक्षा में 33 विषयों में कंपार्टमेंट व परफारमेंस इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं टर्म-2 के सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी.