कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के रेलवे क्वार्टर में मृत मिले रेलवे कार्मिक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के पहले ही वारदात का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अमाम दस्ते की मुसल से अपने पति की हत्या की है.
बता दें, मृतक की पत्नी ने शुक्रवार दोपहर को ही घटना को अंजाम दे दिया था. इसके बाद वह रात को वापस घर आ गई और अपने परिजनों को पति के मृत पड़े होने की जानकारी दी. मामले का खुलासा करते हुए रेलवे कॉलोनी एसएचओ मुनींद्र सिंह और प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण नायक ने बताया कि मृतक राजेंद्र चोबदार के घर में ही मृत पड़े होने की सूचना कंट्रोल रूम के जरिए मिली थी. जिसके बाद उसके घर पर जाकर जांच की गई.
पढ़ें- कोटा: रेलवे क्वार्टर में अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या
पुलिस ने बताया कि बॉडी को देखते हुए लग रहा था कि मृतक राजेंद्र की हत्या की गई है. इसके बाद उसके भाई कन्हैया लाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर मृतक की पत्नी ललिता से भी कड़ाई पूछताछ की गई, जिसमें वह टूट गई और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि रेलवे कार्मिक शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता था. इसके अलावा इससे पहले भी एक बार मारपीट की थी, इसमें उसका गर्भपात हो गया था. मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार को वह गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था, तब उसने अमाम दस्ते की मूसल से सिर पर वार कर दिया जिससे राजेंद्र की मौत हो गई. इसके बाद वह अपने परिचितों के घर चली गई और शाम को जब वापस आई तो लहूलुहान अवस्था में पड़े होने की जानकारी पड़ोसियों को दी.
मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी ललिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में सामने आया है कि मृतका का बेटा पहले से ही बोरखेड़ा इलाके में हुए हत्या के मामले में जेल में बंद है.