कोटा. शहर के नांता नाले में बुधवार को मिले युवक के शव की पहचान गुरुवार को हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर परिजनों को सौंप दिया है. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि उसका रुपए के लेनदेन को लेकर नांता में ही किसी से झगड़ा हो गया था. इसके चलते उसकी हत्या भी कुछ लोग कर सकते हैं. वहीं युवक लईक उर्फ टिंकू है कबाड़ी का काम करता था.
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को नांता नाले में एक शव मिला था. जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी, इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवक के फोटो को शेयर किया था. जिसके बाद बुधवार को ही एक महिला थाने पर पहुंची, जिसने अपने पति के गुम होने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने जब वह फोटो दिखाया तो महिला ने कहा कि यह उसका पति है. ऐसे में युवक की पहचान संजय नगर निवासी लाइक उर्फ टिंकू के रूप में हुई थी.
वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम के पहले ही युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को एक शिकायत भी दी है. जिसमें बताया कि 15 दिन पहले लईक का किसी युवक से झगड़ा हुआ था. जबकि युवक के भाई का कहना है कि वह 2 दिन से लापता था. कल वह जब घर नहीं आया तो उसकी पत्नी थाने पर पहुंची थी. जहां पर उन्हें पता चला कि युवक का शव एमबीएस मोर्चरी में रखा हुआ है, जो कि नाले में मिला था.
युवक के भाई का कहना है कि रुपए के लेनदेन को लेकर 15 दिन पहले लईक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. कुन्हाड़ी थाना एसएचओ गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि युवक के परिजन जिस भी तरह की रिपोर्ट देंगे. उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच की जाएगी.