ETV Bharat / city

कोटा: रिश्वत मांगने वाले कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - Bribery case

गुमानपुरा थाना इलाके में कांस्टेबल के गाड़ी को छोड़ने के लिए पैसा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी आरोपी कांस्टेबल पांचाराम के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी इस संबंध में अपनी कार्रवाई करेगा.

viral video  kota news  कोटा न्यूज  रिश्वत मांगने का मामला  रिश्वत मांगने वाला कांस्टेबल  Bribery case  Bribe constable
कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:40 AM IST

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में कांस्टेबल के गाड़ी को छोड़ने के लिए पैसा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी आरोपी कांस्टेबल पांचाराम के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी इस संबंध में अपनी कार्रवाई करेगा.

कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बाइक सवार युवक प्रदीप मेघवाल, जो कि सुभाष नगर अनंतपुरा इलाके का निवासी है. उसको अनंतपुरा थाना इलाके में आरोपी कांस्टेबल पांचाराम ने रुकवा लिया. इसके बाद उसकी गाड़ी को अवैध कार्यों में उपयोग होना बताते हुए जप्त कर लिया. साथ ही खुद के साथ ले गया. जबकि, इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही यह कांस्टेबल पुलिस लाइन में ही तैनात है.

यह भी पढ़ें: MBBS के छात्र ने लिखा, 'सारी मम्मी-पापा और चाचू, अब मैं और नहीं जी सकता...' और कर लिया Suicide

ऐसे में उसे इस तरह से कहीं भी वाहन पकड़ने के लिए भी नहीं भेजा गया था. बाद में उसने प्रदीप मेघवाल को एरोड्रम सर्किल पर बुलाया. जहां से गुमानपुरा थाने के नजदीक आने के लिए कहा और वहां पर 20 हजार रुपए की मांग धमकाते हुए की. इस संबंध में प्रदीप मेघवाल ने रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इसकी खुद जांच एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लापरवाही! फिर बाल गृह से नौ दो ग्यारह हुआ 1 अपचारी, डेढ़ साल में भागने की 5वीं घटना

आरोपी कांस्टेबल पांचाराम वायरल वीडियो में कह रहा है कि जिस लड़के की बाइक को पकड़ा गया है, उसकी चाबी भी मेरी जेब में है. सुबह 4 बजे तक का समय है, इसके बाद गाड़ी की जब्ती के कागजात बनाकर मैं माल खाने में जमा करा दूंगा. साथ ही एनडीपीएस का मामला इसमें बनेगा, जिसमें 2 ग्राम स्मैक खरीद कर आरोपी के साथ रखनी है. वह जेल में जाएगा और गाड़ी भी नहीं छूटेगी.

नशे का आदी है पांचाराम

पुलिस सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल पांचाराम पहले ट्रैफिक में तैनात था. वहां भी वह इसी तरह की घटनाएं करता था. ड्यूटी से चले जाना, उसके लिए आम बात था. साथ ही नशे का आदी होने के चलते वह लोगों से बदतमीजी भी कर देता है. साथ ही इस तरह से भी लोगों से लूट खसोट करने में वह जुटा हुआ है. पुलिस विभाग में भी इसका रिकॉर्ड खराब ही है.

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में कांस्टेबल के गाड़ी को छोड़ने के लिए पैसा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी आरोपी कांस्टेबल पांचाराम के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी इस संबंध में अपनी कार्रवाई करेगा.

कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बाइक सवार युवक प्रदीप मेघवाल, जो कि सुभाष नगर अनंतपुरा इलाके का निवासी है. उसको अनंतपुरा थाना इलाके में आरोपी कांस्टेबल पांचाराम ने रुकवा लिया. इसके बाद उसकी गाड़ी को अवैध कार्यों में उपयोग होना बताते हुए जप्त कर लिया. साथ ही खुद के साथ ले गया. जबकि, इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही यह कांस्टेबल पुलिस लाइन में ही तैनात है.

यह भी पढ़ें: MBBS के छात्र ने लिखा, 'सारी मम्मी-पापा और चाचू, अब मैं और नहीं जी सकता...' और कर लिया Suicide

ऐसे में उसे इस तरह से कहीं भी वाहन पकड़ने के लिए भी नहीं भेजा गया था. बाद में उसने प्रदीप मेघवाल को एरोड्रम सर्किल पर बुलाया. जहां से गुमानपुरा थाने के नजदीक आने के लिए कहा और वहां पर 20 हजार रुपए की मांग धमकाते हुए की. इस संबंध में प्रदीप मेघवाल ने रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इसकी खुद जांच एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लापरवाही! फिर बाल गृह से नौ दो ग्यारह हुआ 1 अपचारी, डेढ़ साल में भागने की 5वीं घटना

आरोपी कांस्टेबल पांचाराम वायरल वीडियो में कह रहा है कि जिस लड़के की बाइक को पकड़ा गया है, उसकी चाबी भी मेरी जेब में है. सुबह 4 बजे तक का समय है, इसके बाद गाड़ी की जब्ती के कागजात बनाकर मैं माल खाने में जमा करा दूंगा. साथ ही एनडीपीएस का मामला इसमें बनेगा, जिसमें 2 ग्राम स्मैक खरीद कर आरोपी के साथ रखनी है. वह जेल में जाएगा और गाड़ी भी नहीं छूटेगी.

नशे का आदी है पांचाराम

पुलिस सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल पांचाराम पहले ट्रैफिक में तैनात था. वहां भी वह इसी तरह की घटनाएं करता था. ड्यूटी से चले जाना, उसके लिए आम बात था. साथ ही नशे का आदी होने के चलते वह लोगों से बदतमीजी भी कर देता है. साथ ही इस तरह से भी लोगों से लूट खसोट करने में वह जुटा हुआ है. पुलिस विभाग में भी इसका रिकॉर्ड खराब ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.