सांगोद (कोटा). नगरपालिका चेयरमैन देवकीनंदन राठौर द्वारा सफाई कर्मी के साथ बीच बाजार मारपीट मामले में चेयरमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. चेयरमैन पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजकुमार वाल्मीकि ने सांगोद थाने में शिकायत दी थी. पीड़ित के मुताबिक जब वह मृत गौवंश को ट्रेक्टर के पीछे बांध कर ले जा रहा था तभी कुछ कथित गौरक्षकों ने उसे रोका और मौके पर चेयरमैन देवकीनंदन राठौर को बुला लिया था.
मौके पर पहुंचे पालिका चेयरमैन ने उसके साथ पहले थप्पड़ों और फिर रस्सी से मारपीट की, गाली-गलौच किया. पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद चेयरमैन देवकी नन्दन राठौर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं अपने किसी निजी काम से बाहर जा रहा था. रास्ते में मुझे लोगों की भीड़ दिखाई दी. लोगों की भीड़ युवक से मारपीट का प्रयास कर रही थी, तभी मैंने बीच-बचाव और लोगों को शांत करने के लिए ऐसा किया. मृत गौवंश को ट्रॉली में डलवाकर भीड़ को वहां से वापस भेज दिया. देवकी नंदन ने कहा कि जाती सूचक जैसे शब्दों से किसी जाति और किसी व्यक्ति को अपमानित करने का मेरा उद्देश्य नहीं था. चेयरमैन ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता है.
ये भी पढ़ें: मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है
वहीं, पूरे प्रकरण को लेकर सांगोद थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
नगरपालिका चेयरमैन की गिरफ्तारी को लेकर वाल्मीकि समाज ने निकाली रैली:
सफाई कर्मचारी की पिटाई मामले में रविवार को बूंदी के पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सांगोद में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ रैली निकाली. रैली में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते होते हुए सांगोद थाना परिसर पहुंचे. थाने में लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार को ज्ञापन देते हुए पालिकाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने कहा कि जो संवैधानिक पद पर बैठा पूरे नगर का प्रथम व्यक्ति है वही धर्म के नाम पर मानवता को शर्मसार करने का काम कर रहा है.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी:
पूर्व जिला प्रमुख ने मांग नहीं माने जाने पर कोटा संभाग में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. बोयत ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो वाल्मीकि समाज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगा. इस दौरान पूरे मामले का वीडियो बनाने वाले के ऊपर भी कार्रवाई की बात कही.