ETV Bharat / city

कोटा: 70 करोड़ से बनेगी अस्पतालों में बिल्डिंग, मंत्री धारीवाल और रघु शर्मा में किया शिलान्यास - मंत्री रघु शर्मा

एमबीएस और जेके लोन अस्पताल में बुधवार को 70 करोड़ की लागत से बनने वाले इनडोर और ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा कार्यक्रम में 86 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के भवनों का भी लोकार्पण किया गया.

कोटा न्यूज, kota news, rajasthan news
70 करोड़ से बनेगी अस्पतालों में बिल्डिंग
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:18 PM IST

कोटा. शहर के एमबीएस और जेके लोन अस्पताल में बुधवार को 70 करोड़ की लागत से बनने वाले इनडोर और ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा कार्यक्रम में 86 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के भवनों का भी लोकार्पण किया गया. जिनमें एमबीएस अस्पताल के रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल लैब और उसका प्रथम तल और वेटिंग रूम, मेडिकल कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी और लेक्चर थिएटर शामिल है. इस कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे.

70 करोड़ से बनेगी अस्पतालों में बिल्डिंग

रघु शर्मा ने कहा, कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है. हम चिकित्सा के मामले में राजनीति नहीं करते हैं. जो लोग राजनीति करते हैं, उनको हम ने जवाब दिया है, मेरी सब से अपील है कि मेहरबानी करके चिकित्सा जैसे मामलों में राजनीति नहीं करें तो अच्छा होगा. राजनीतिक कई और मुद्दों पर की जा सकती है. जेके लोन अस्पताल में 156 बेड बढ़ेंगे, तो उसमें कांग्रेस और बीजेपी के लोग नहीं आएंगे. सारी जनता इलाज करवाने आएगी.

पढ़ेंः कोटा में होलिका दहन के साथ झांकियां सजाकर दिया सामाजिक संदेश

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एमबीएस में 40 करोड़ रुपए और जेकेलोन में 27 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ढाई महीने में हमने डीपीआर बनवा कर टेंडर करवा दिए और काम भी शुरू करवा दिया है. जिन लोगों ने इस कार्य को जल्दी शुरू करवाया है, वह धन्यवाद के पात्र हैं. डेढ़ साल में कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल का स्वरूप बदला हुआ लगेगा.

कोटा. शहर के एमबीएस और जेके लोन अस्पताल में बुधवार को 70 करोड़ की लागत से बनने वाले इनडोर और ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा कार्यक्रम में 86 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के भवनों का भी लोकार्पण किया गया. जिनमें एमबीएस अस्पताल के रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल लैब और उसका प्रथम तल और वेटिंग रूम, मेडिकल कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी और लेक्चर थिएटर शामिल है. इस कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे.

70 करोड़ से बनेगी अस्पतालों में बिल्डिंग

रघु शर्मा ने कहा, कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है. हम चिकित्सा के मामले में राजनीति नहीं करते हैं. जो लोग राजनीति करते हैं, उनको हम ने जवाब दिया है, मेरी सब से अपील है कि मेहरबानी करके चिकित्सा जैसे मामलों में राजनीति नहीं करें तो अच्छा होगा. राजनीतिक कई और मुद्दों पर की जा सकती है. जेके लोन अस्पताल में 156 बेड बढ़ेंगे, तो उसमें कांग्रेस और बीजेपी के लोग नहीं आएंगे. सारी जनता इलाज करवाने आएगी.

पढ़ेंः कोटा में होलिका दहन के साथ झांकियां सजाकर दिया सामाजिक संदेश

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एमबीएस में 40 करोड़ रुपए और जेकेलोन में 27 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ढाई महीने में हमने डीपीआर बनवा कर टेंडर करवा दिए और काम भी शुरू करवा दिया है. जिन लोगों ने इस कार्य को जल्दी शुरू करवाया है, वह धन्यवाद के पात्र हैं. डेढ़ साल में कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जेकेलोन और एमबीएस अस्पताल का स्वरूप बदला हुआ लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.