कोटा. शहर के नयापुरा इलाके में नगर विकास न्यास की ओर से संचालित सीबी गार्डन में बोटिंग के दौरान एक हादसा हो गया. हादसे में नाव में सवार 3 लोग तालाब में गिर गए. गनीमत रही कि उन्हें सकुशल निकाल लिया गया. हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
वहीं, यह हादसा पास में ही बोटिंग कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के अनुसार सीबी गार्डन में एक बोट में युवक-युवती और एक बच्चा बैठा हुआ था. बोटिंग के दौरान अचानक नाव टेढ़ी हो गई और तीनों पानी में गिर गए. युवक को तैरना आता था, इसलिए उसने दोनों को पकड़ लिया और डूबने से बचा लिया.
इसके बाद बोट चला रहे अन्य लोग भी वहां पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान सेफ्टी जैकेट इन लोगों ने पहनी हुई थी. मामले की जांच में सामने आया कि नाव जर्जर थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद युवक-युवती ने किसी भी तरह की बात करने से वहां पर मौजूद लोगों से मना कर दिया.
बोटिंग संचालित कर रही फॉर्म श्रीनिधि एंटरप्राइजेज के संवेदक शिव शर्मा का कहना है कि उनके पास 9 नाव है और सभी का रजिस्ट्रेशन फिटनेस भी है. उन्होंने कहा कि लाइफ जैकेट पहनाने के बाद हम बोटिंग करवाते हैं. यह हादसा कैसे हुआ, इस बारे में भी पड़ताल करेंगे.