ETV Bharat / city

कोटा: कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बनाई पायलट के जन्मदिन से दूरी - राजस्थान न्यूज

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का सोमवार को जन्मदिन है. इस मौके पर कोटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही शहरभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पायलट का जन्मदिन मनाया.

rajasthan news, kota news
सचिन पायलट की के जन्मदिन पर आयोजित हुआ ब्लड डोनेशन कैंप
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:26 PM IST

कोटा. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का सोमवार को जन्मदिन है. इस मौके पर कोटा में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है. हालांकि किसी कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दूरी बना ली है. ना तो शहर में पिछले साल की तरह बधाई संदेश के बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगाए गए हैं. शहर में एक दो नेताओं ने ही बधाई संदेश लगाए हैं.

सचिन पायलट की के जन्मदिन पर आयोजित हुआ ब्लड डोनेशन कैंप

बीते दिनों पायलट ने बगावती तेवर दिखाते हुए विधायकों को लेकर एक होटल में चले गए थे और पूरी सरकार राजस्थान में बाड़ेबंदी में चली गई थी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ था. हालांकि अभी भी पायलट से नेता दूरी बनाकर ही रख रहे हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव से लेकर कई नेता कोटा शहर में हैं. इनमें से एक भी आयोजन में शरीक नहीं हुआ है.

rajasthan news, kota news
कोटा में आयोजित किया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कोटा में आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्लड बैंकों में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. साथ ही शहरभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पायलट का जन्मदिन मनाया. इस पर लाडपुरा के पूर्व प्रदान ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं में ब्लड डोनेशन में उत्साह से भाग लिया.

पढ़ें- कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था

पूर्व प्रधान मन्ना लाल गुर्जर से जब कांग्रेस के अन्य नेताओं के भाग नहीं लेने पर उनका कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं सभी अपने-अपने स्तर पर पायलट का जन्मदिन मना रहे है. वहीं, पूर्वप्रधान और कांग्रेस नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैम्प में ज्यादातर गुर्जर नेता ही दिखे.

कांग्रेस नेता कुंदन का कहना है कि युवा सचिन के साथ है. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैम्प में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं, शाम तक 500 यूनिट ब्लड डोनेशन होने की संभावना है. उनका कहना है कि कई मंत्रियों ओर विधायकों को किसी और काम की वजह से व्यस्था होने से वो सम्मिलित नहीं हो पाए हैं. ऐसा कुछ नहीं है सभी अपने-अपने स्तर पर सचिन का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

कोटा. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का सोमवार को जन्मदिन है. इस मौके पर कोटा में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है. हालांकि किसी कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दूरी बना ली है. ना तो शहर में पिछले साल की तरह बधाई संदेश के बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगाए गए हैं. शहर में एक दो नेताओं ने ही बधाई संदेश लगाए हैं.

सचिन पायलट की के जन्मदिन पर आयोजित हुआ ब्लड डोनेशन कैंप

बीते दिनों पायलट ने बगावती तेवर दिखाते हुए विधायकों को लेकर एक होटल में चले गए थे और पूरी सरकार राजस्थान में बाड़ेबंदी में चली गई थी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ था. हालांकि अभी भी पायलट से नेता दूरी बनाकर ही रख रहे हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव से लेकर कई नेता कोटा शहर में हैं. इनमें से एक भी आयोजन में शरीक नहीं हुआ है.

rajasthan news, kota news
कोटा में आयोजित किया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कोटा में आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्लड बैंकों में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. साथ ही शहरभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पायलट का जन्मदिन मनाया. इस पर लाडपुरा के पूर्व प्रदान ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं में ब्लड डोनेशन में उत्साह से भाग लिया.

पढ़ें- कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था

पूर्व प्रधान मन्ना लाल गुर्जर से जब कांग्रेस के अन्य नेताओं के भाग नहीं लेने पर उनका कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं सभी अपने-अपने स्तर पर पायलट का जन्मदिन मना रहे है. वहीं, पूर्वप्रधान और कांग्रेस नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैम्प में ज्यादातर गुर्जर नेता ही दिखे.

कांग्रेस नेता कुंदन का कहना है कि युवा सचिन के साथ है. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैम्प में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं, शाम तक 500 यूनिट ब्लड डोनेशन होने की संभावना है. उनका कहना है कि कई मंत्रियों ओर विधायकों को किसी और काम की वजह से व्यस्था होने से वो सम्मिलित नहीं हो पाए हैं. ऐसा कुछ नहीं है सभी अपने-अपने स्तर पर सचिन का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.