ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक कल्पना देवी का सबसे खराब प्रदर्शन तो धारीवाल ने सबसे ज्यादा वार्डों में दिलाई जीत

विधायकों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो कल्पना देवी जो कि लाडपुरा से विधायक हैं. उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. उनके एरिया में 30 वार्ड हैं. जिनमें से महज आठ पर ही बीजेपी के प्रत्याशी जीतकर पार्षद बने हैं. जबकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के एरिया से कांग्रेस के 56 में से 38 प्रत्याशी जीते हैं. कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी 56 में से 25 भाजपा के प्रत्याशियों को ही जीत दिला पाए हैं.

कोटा नगर निगम चुनाव, Kota Municipal Corporation Election
कोटा नगर निगम चुनाव में बीजेपी का खराब प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:15 PM IST

कोटा. विधानसभा चुनाव में कोटा के नगर निगम एरिया में आने वाली विधानसभाओं में बीजेपी 3 पर काबिज हुई थी. केवल शहर की एक विधानसभा उत्तर पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जीत कर आए थे, लेकिन नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है. विधायकों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो कल्पना देवी जो कि लाडपुरा से विधायक हैं. उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. उनके एरिया में 30 वार्ड हैं. जिनमें से महज आठ पर ही बीजेपी के प्रत्याशी जीतकर पार्षद बने हैं.

कोटा नगर निगम चुनाव में बीजेपी का खराब प्रदर्शन

जबकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के एरिया से कांग्रेस के 56 में से 38 प्रत्याशी जीते हैं. कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी 56 में से 25 भाजपा के प्रत्याशियों को ही जीत दिला पाए हैं. जबकि पूरे कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के बाद की जाए तो बीजेपी जहां पर 150 में से केवल 50 वार्डों में जीत दर्ज कर पाई है, तो कांग्रेस 83 और अन्य 17 पर निर्दलीय काबिज हुए हैं.

धारीवाल के एरिया से केवल 11 वार्ड जीती बीजेपी

यूडीएच मंत्री ही कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में टिकट वितरण से लेकर प्रचार का पूरा जिम्मा संभाले हुए थे. ऐसा ही जलवा उनके विधानसभा एरिया के वार्डों में भी नजर आया. उत्तर नगर निगम में उनकी विधानसभा से 56 में से 38 वार्डों में कांग्रेस जीती है, यहां पर बीजेपी महज 11 और निर्दलीय 7 वार्डों पर ही कब्जा कर पाए हैं. इसी तरह से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सिविल लाइंस के वार्ड नंबर 67 पर वोटिंग की थी, जहां से रेणु नरवाला कांग्रेस की विजय हुई है.

पढ़ेंः बीकानेर जिला परिषद में फिर कांग्रेस का ही बनेगा प्रमुख: सुभाष महरिया

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के एरिया में 56 वार्ड आते हैं इनमें से बीजेपी महज 25 पर जीती है. यानी साफ है कि आधे से भी कम वार्डों में भाजपा प्रत्याशी को जीता पाए हैं. जबकि इनके एरिया से कांग्रेस भी 25 सीटें ही जीत पाई है. 6 वार्डों में निर्दलीय काबीज हुए हैं. हालांकि, विधायक संदीप शर्मा का वोट दादाबाड़ी के वार्ड नंबर 61 में था, जहां से बीजेपी के प्रत्याशी रामबाबू सोनी ने जीत दर्ज की है.

लाडपुरा में 30 वार्डों में महज 8 पर ही बीजेपी जीती

कोटा उत्तर नगर निगम की बात की जाए तो लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से 14 वार्ड इसमें आते हैं. इनमें से तीन में ही बीजेपी जीती है. जबकि 9 में से कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. वहीं, दक्षिण की बात की जाए तो बीजेपी के 5 कांग्रेस के 10 और एक निर्दलीय जीत कर आए हैं. कुल मिलाकर कल्पना देवी अपने एरिया में भाजपा के प्रत्याशियों को नहीं जीता पाई. उनके पूरे एरिया में 30 में से 8 ही बीजेपी के प्रत्याशी जीत पाए हैं, जबकि 19 पर कांग्रेस और 3 पर निर्दलीय काबिज हुए हैं. साथ ही कल्पना देवी का बूथ भी कोटा उत्तर नगर निगम के सिविल लाइंस एरिया का वार्ड नंबर 67 है. जहां पर वे वोटिंग करने नहीं पहुंची थी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हो जाने के बाद उन्होंने अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर लिया था.

पढ़ेंः धारीवाल तो परिसीमन के जनक थे, लेकिन निगम चुनाव में सफल नहीं हो पाई कांग्रेस: अर्जुन राम मेघवाल

विधायक मदन दिलावर ने मारी बाजी

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की विधानसभा एरिया के 8 वार्ड कोटा दक्षिण नगर निगम में है. ऐसे में उनके एरिया से छह बीजेपी के पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि निर्दलीय और कांग्रेस को एक-एक पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं, रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने बारां जिले की अटरू बारां विधानसभा से अपना नाम कटवा कर कोटा में जुड़वाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका नाम नहीं जुड़ पाया. ऐसे में वो वोट नहीं डाल पाए.

कोटा. विधानसभा चुनाव में कोटा के नगर निगम एरिया में आने वाली विधानसभाओं में बीजेपी 3 पर काबिज हुई थी. केवल शहर की एक विधानसभा उत्तर पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जीत कर आए थे, लेकिन नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है. विधायकों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो कल्पना देवी जो कि लाडपुरा से विधायक हैं. उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा. उनके एरिया में 30 वार्ड हैं. जिनमें से महज आठ पर ही बीजेपी के प्रत्याशी जीतकर पार्षद बने हैं.

कोटा नगर निगम चुनाव में बीजेपी का खराब प्रदर्शन

जबकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के एरिया से कांग्रेस के 56 में से 38 प्रत्याशी जीते हैं. कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी 56 में से 25 भाजपा के प्रत्याशियों को ही जीत दिला पाए हैं. जबकि पूरे कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के बाद की जाए तो बीजेपी जहां पर 150 में से केवल 50 वार्डों में जीत दर्ज कर पाई है, तो कांग्रेस 83 और अन्य 17 पर निर्दलीय काबिज हुए हैं.

धारीवाल के एरिया से केवल 11 वार्ड जीती बीजेपी

यूडीएच मंत्री ही कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में टिकट वितरण से लेकर प्रचार का पूरा जिम्मा संभाले हुए थे. ऐसा ही जलवा उनके विधानसभा एरिया के वार्डों में भी नजर आया. उत्तर नगर निगम में उनकी विधानसभा से 56 में से 38 वार्डों में कांग्रेस जीती है, यहां पर बीजेपी महज 11 और निर्दलीय 7 वार्डों पर ही कब्जा कर पाए हैं. इसी तरह से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सिविल लाइंस के वार्ड नंबर 67 पर वोटिंग की थी, जहां से रेणु नरवाला कांग्रेस की विजय हुई है.

पढ़ेंः बीकानेर जिला परिषद में फिर कांग्रेस का ही बनेगा प्रमुख: सुभाष महरिया

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के एरिया में 56 वार्ड आते हैं इनमें से बीजेपी महज 25 पर जीती है. यानी साफ है कि आधे से भी कम वार्डों में भाजपा प्रत्याशी को जीता पाए हैं. जबकि इनके एरिया से कांग्रेस भी 25 सीटें ही जीत पाई है. 6 वार्डों में निर्दलीय काबीज हुए हैं. हालांकि, विधायक संदीप शर्मा का वोट दादाबाड़ी के वार्ड नंबर 61 में था, जहां से बीजेपी के प्रत्याशी रामबाबू सोनी ने जीत दर्ज की है.

लाडपुरा में 30 वार्डों में महज 8 पर ही बीजेपी जीती

कोटा उत्तर नगर निगम की बात की जाए तो लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से 14 वार्ड इसमें आते हैं. इनमें से तीन में ही बीजेपी जीती है. जबकि 9 में से कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. वहीं, दक्षिण की बात की जाए तो बीजेपी के 5 कांग्रेस के 10 और एक निर्दलीय जीत कर आए हैं. कुल मिलाकर कल्पना देवी अपने एरिया में भाजपा के प्रत्याशियों को नहीं जीता पाई. उनके पूरे एरिया में 30 में से 8 ही बीजेपी के प्रत्याशी जीत पाए हैं, जबकि 19 पर कांग्रेस और 3 पर निर्दलीय काबिज हुए हैं. साथ ही कल्पना देवी का बूथ भी कोटा उत्तर नगर निगम के सिविल लाइंस एरिया का वार्ड नंबर 67 है. जहां पर वे वोटिंग करने नहीं पहुंची थी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हो जाने के बाद उन्होंने अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर लिया था.

पढ़ेंः धारीवाल तो परिसीमन के जनक थे, लेकिन निगम चुनाव में सफल नहीं हो पाई कांग्रेस: अर्जुन राम मेघवाल

विधायक मदन दिलावर ने मारी बाजी

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की विधानसभा एरिया के 8 वार्ड कोटा दक्षिण नगर निगम में है. ऐसे में उनके एरिया से छह बीजेपी के पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि निर्दलीय और कांग्रेस को एक-एक पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं, रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने बारां जिले की अटरू बारां विधानसभा से अपना नाम कटवा कर कोटा में जुड़वाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका नाम नहीं जुड़ पाया. ऐसे में वो वोट नहीं डाल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.