कोटा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कोटा की रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला है. मदन दिलावर ने डोटासरा को महामूर्ख, महाठग और नीच तक कह डाला.
दिलावर ने डोटासरा पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस को क्रांतिकारियों की हत्यारी और आतंकवादियों का हितैषी पार्टी बता दिया. मदन दिलावर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दुर्भाग्य से राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिनके प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की हत्या करवाई थी.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने राम मंदिर के चंदे की चोरी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को ठग बताया था. इसी मुद्दे पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कोटा की रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर ने डोटासरा पर पलटवार कर दिया.
मदन दिलावर ने डोटासरा को महामूर्ख, महाठग और नीच तक बता दिया. दिलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तक को नहीं बख्शा. उन्होंने नेहरू पर प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की हत्या करवाने तक का आरोप लगा दिया. दिलावर ने कांग्रेस पार्टी पर 1984 में दिल्ली में 3000 सिखों का कत्लेआम, 1967 में 400 से ज्यादा हिंदू संतो पर गोलियां चलवाने और राम को काल्पनिक बताने के आरोप जड़ दिये. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को समाप्त करने पर देश में आग लगाने तक की बात कही थी.
दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा पर कई अभद्र टिप्पणियां भी कर डालीं. कहा कि इन लोगों ने राम मंदिर निर्माण में पांच पैसा भी नहीं दिया है और ये राम मंदिर के लिए एकत्रित हुई राशि में चोरी की बात कह रहे हैं.
मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा को मक्कार, महामूर्ख, महाठग, महानीच, निकम्मा और नाकारा तक कह डाला. कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहा था. देश के स्वतंत्रता के लिए 40 साल तक जेल में रहने वाले क्रांतिकारी वीर सावरकर को अंग्रेजों का एजेंट बताया था. ऐसे लोगों को देश में विश्वास नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष आतंकवादी मारे जाने पर रात भर रोती हैं, इनके नेता आतंकवादियों के लिए सम्मानित शब्द 'जी' का उपयोग करते हैं.