ETV Bharat / city

राजनीतिक दबाव में एजेंसी नहीं करना चाहती शहीद स्मृति पार्क का निर्माण: BJP

भाजपा विधायकों और नेताओं ने शनिवार को जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से मुलाकात की. इस दौरान उनकी ओर से शहीद स्मृति पार्क के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग रखी गई है. इन लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते निर्माण एजेंसी काम नहीं कर रही है.

कोटा समाचार, kota news
भाजपा का राजस्थान सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:44 PM IST

कोटा. शहीद हेमराज मीणा की स्मृति में बन रहे स्मृति पार्क के निर्माण नहीं होने के मामले में शनिवार को भाजपा नेताओं ने कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से मुलाकात की. इसके साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की गई.

इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शहीद के मामले में भी लापरवाही बरत रही है और कार्य शुरू नहीं करवा रही है. इसके साथ ही राजनीतिक दबाव में निर्माण एजेंसी के काम नहीं करने की बात भी भाजपा नेताओं की ओर से कही गई है.

भाजपा का राजस्थान सरकार पर आरोप

रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही कहा कि शहीद हेमराज मीणा की मूर्ति जहां लगनी थी, वहां पर नहीं लगी. हालांकि, जहां स्थापित कर दी गई है. वह भी हमें मंजूर है, लेकिन अदालत चौराहे पर उनके परिवार की मांग है कि मूर्ति लगे. ताकि अधिक से अधिक लोग उन्हें देख सके. ऐसे में परिजनों की इच्छा के अनुरूप अदालत चौराहे से अतिक्रमण हटना चाहिए और मूर्ति स्थापित होनी चाहिए.

पढ़ें- कोटा: कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहीद स्मृति पार्क के निर्माण में लेकर जो भी रुकावट आ रही है. उसके लिए प्रशासन से मुलाकात की है. हम सभी लोगों का प्रयास है कि प्रशासन तुरंत रुकावट को दूर करें और शहीद का सम्मान बना रहे. वहीं, लाडपुरा के विधायक कल्पना देवी ने कहा कि शहीदों के सम्मान की जिम्मेदारी हर नागरिक की होती है. हम जनप्रतिनिधि हैं, ऐसे में उस जनता की मांग को उठाने के लिए ही आगे आए हैं.

पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री मदन दिलावर

सरकार ने जमीन आवंटित कर दी निर्माण करवाना भूली

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा के पैतृक गांव विनोद कला में उनके परिवार की मांग पर 6 बीघा जमीन सरकार ने आवंटित कर दी. लेकिन सरकार यह भूल गई थी कि जमीन के आवंटन से ही काम नहीं होता. उसके बाद भी पैसा लगता है, जो पैसा जारी नहीं किया गया. हमने तत्कालीन सांसद ओम बिरला से 10 लाख रुपए आवंटित करवाएं. ओम बिरला ने ही लोकसभा स्पीकर बनने के बाद राज्यसभा सांसद विजय गोयल से आग्रह कर 20 लाख रुपए सांसद कोष से जारी करवाएं.

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शहीद की आदमकद मूर्ति दिल्ली में बनवा कर तैयार रखी है. जब भारत का निर्माण पूरा हो जाएगा, तो उसे विनोद कला गांव में बन रहे स्मृति पार्क में स्थापित करवाया जाएगा. लेकिन पार्क का काम ही राजनीतिक दबाव में पूरा नहीं हो पा रहा है.

कोटा. शहीद हेमराज मीणा की स्मृति में बन रहे स्मृति पार्क के निर्माण नहीं होने के मामले में शनिवार को भाजपा नेताओं ने कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ से मुलाकात की. इसके साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की गई.

इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शहीद के मामले में भी लापरवाही बरत रही है और कार्य शुरू नहीं करवा रही है. इसके साथ ही राजनीतिक दबाव में निर्माण एजेंसी के काम नहीं करने की बात भी भाजपा नेताओं की ओर से कही गई है.

भाजपा का राजस्थान सरकार पर आरोप

रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही कहा कि शहीद हेमराज मीणा की मूर्ति जहां लगनी थी, वहां पर नहीं लगी. हालांकि, जहां स्थापित कर दी गई है. वह भी हमें मंजूर है, लेकिन अदालत चौराहे पर उनके परिवार की मांग है कि मूर्ति लगे. ताकि अधिक से अधिक लोग उन्हें देख सके. ऐसे में परिजनों की इच्छा के अनुरूप अदालत चौराहे से अतिक्रमण हटना चाहिए और मूर्ति स्थापित होनी चाहिए.

पढ़ें- कोटा: कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहीद स्मृति पार्क के निर्माण में लेकर जो भी रुकावट आ रही है. उसके लिए प्रशासन से मुलाकात की है. हम सभी लोगों का प्रयास है कि प्रशासन तुरंत रुकावट को दूर करें और शहीद का सम्मान बना रहे. वहीं, लाडपुरा के विधायक कल्पना देवी ने कहा कि शहीदों के सम्मान की जिम्मेदारी हर नागरिक की होती है. हम जनप्रतिनिधि हैं, ऐसे में उस जनता की मांग को उठाने के लिए ही आगे आए हैं.

पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री मदन दिलावर

सरकार ने जमीन आवंटित कर दी निर्माण करवाना भूली

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा के पैतृक गांव विनोद कला में उनके परिवार की मांग पर 6 बीघा जमीन सरकार ने आवंटित कर दी. लेकिन सरकार यह भूल गई थी कि जमीन के आवंटन से ही काम नहीं होता. उसके बाद भी पैसा लगता है, जो पैसा जारी नहीं किया गया. हमने तत्कालीन सांसद ओम बिरला से 10 लाख रुपए आवंटित करवाएं. ओम बिरला ने ही लोकसभा स्पीकर बनने के बाद राज्यसभा सांसद विजय गोयल से आग्रह कर 20 लाख रुपए सांसद कोष से जारी करवाएं.

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शहीद की आदमकद मूर्ति दिल्ली में बनवा कर तैयार रखी है. जब भारत का निर्माण पूरा हो जाएगा, तो उसे विनोद कला गांव में बन रहे स्मृति पार्क में स्थापित करवाया जाएगा. लेकिन पार्क का काम ही राजनीतिक दबाव में पूरा नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.