कोटा. कोटा के सुल्तानपुर तहसील के सहायक अभियन्ता सीएडी कार्यालय पर गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने धरना दिया. चितौड़ प्रांत के प्रांतीय मंत्री जगदीश कलमन्डा के नेतृत्व में माइनर में पानी चालू करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. देर शाम सहायक अभियन्ता ने दो दिन में माइनर में पानी का दबाव बढ़ाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद संघ ने अपना धरना खत्म किया.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर तैर रहे किसानों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं के वीडियो के पीछे की कहानी...
सुल्तानपुर में माइनर में पानी नहीं आने से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत जिला-कोटा की तरफ से सहायक अभियंता कार्यालय सीएडी पर प्रांतीय महामंत्री जगदीश कलमंडा, जिला प्रचार प्रमुख रूप नारायण यादव के नेतृत्व में माइनर चालू करवाने की मांग को लेकर धरना दिया गया. प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि किसानों की फसल सूख रही है. लेकिन फसल के लिए महीनों से पानी नहीं छोड़ा गया है.
आश्वासन के बाद धरना समाप्त
प्रांतीय महामंत्री जगदीश कलमंडा से अधिशासी अभियंता पीसी गुप्ता से दूरभाष पर हुई वार्ता अनुसार 2 दिन का समय दे कर के हेमराज मीणा सहायक अभियंता के माध्यम से धरना समाप्त करवाया और आश्वस्त किया 2 दिन के अंदर बड़ोद माइनर में पानी दबाव से दे दिया जाएगा. जिससे टेल क्षेत्र में पानी पहुंचेगा. उसके बाद में धरना स्थल पर आकर हेमराज मीणा सहायक अभियंता सीएड़ी ने धरना समाप्त करवाया.
शिक्षक संघ के नेता पर हमला
सांगोद उपखण्ड क्षेत्र के हरिपुरा गांव में बुधवार को शिक्षक संघ नेता राजेंद्र नागर व उनके पुत्र पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. धारदार हथियारों से हुए हमले में कई जगह गंभीर चोंटे आने के बाद उन्हें उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया. जहां उनका उपचार जारी है. घटना के विरोध में गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा.