ETV Bharat / city

कोटा: ऑटो चालकों ने रस्सी से रिक्शा खींच जताया डीजल के बढ़े दामों का विरोध - Protest against increasing prices of petrol and diesel

कोटा में गुरुवार को ऑटो यूनियन ने डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ऑटो चालकों ने पैदल ऑटो चलाकर अपना विरोध जताया.

Kota News, Rajasthan News
कोटा में ऑटो चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:58 AM IST

कोटा. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से रोजमर्रा की जरूरत के कार्यों पर भी असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से देश की जनता में काफी आक्रोश है. वहीं, गुरुवार को कोटा में ऑटो यूनियन ने भी डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ते कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालकों ने सेवन वंडर रोड पर एकत्रित होकर रस्सी से खींचकर और पैदल ऑटो चला कर अपना विरोध जताया.

कोटा में ऑटो चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन में शामिल कोटा ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही हमारा व्यापार चौपट हो चुका है. हमें कोटा में स्टूडेंट एरिया ज्यादा होने के चलते सवारियां नहीं मिल रही है. एक ऑटो चालक को रोज ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए की सवारी भी मिलती है, लेकिन उसमें से आधा पैसा डीजल में ही खर्च हो रहा है. ऐसे में सरकार को बढ़े हुए डीजल के दाम तुरंत कम करने चाहिए. आम आदमी के साथ हम ऑटो चालकों को भी राहत देनी चाहिए.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में 397 किलो डोडा चूरा बरामद, दो गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

कोटा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीश राईन का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दामों के चलते पटना में एक ऑटो चालक ने सुसाइड कर लिया है. ऐसी ही स्थिति कोटा की भी है. सरकार डीजल पर 275 प्रतिशत टैक्स ले रही है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि डीजल का उपयोग किसान और छोटा वर्ग भी करता है. लॉकडाउन में तो हमें समाजसेवियों ने भोजन भी करवा दिया, लेकिन अब हम डीजल का ऑटो चला कर घर पर पैसे नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों का गुजर बसर करना भी मुश्किल हो रहा है.

कोटा. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से रोजमर्रा की जरूरत के कार्यों पर भी असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से देश की जनता में काफी आक्रोश है. वहीं, गुरुवार को कोटा में ऑटो यूनियन ने भी डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ते कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालकों ने सेवन वंडर रोड पर एकत्रित होकर रस्सी से खींचकर और पैदल ऑटो चला कर अपना विरोध जताया.

कोटा में ऑटो चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन में शामिल कोटा ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही हमारा व्यापार चौपट हो चुका है. हमें कोटा में स्टूडेंट एरिया ज्यादा होने के चलते सवारियां नहीं मिल रही है. एक ऑटो चालक को रोज ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए की सवारी भी मिलती है, लेकिन उसमें से आधा पैसा डीजल में ही खर्च हो रहा है. ऐसे में सरकार को बढ़े हुए डीजल के दाम तुरंत कम करने चाहिए. आम आदमी के साथ हम ऑटो चालकों को भी राहत देनी चाहिए.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में 397 किलो डोडा चूरा बरामद, दो गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

कोटा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीश राईन का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दामों के चलते पटना में एक ऑटो चालक ने सुसाइड कर लिया है. ऐसी ही स्थिति कोटा की भी है. सरकार डीजल पर 275 प्रतिशत टैक्स ले रही है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि डीजल का उपयोग किसान और छोटा वर्ग भी करता है. लॉकडाउन में तो हमें समाजसेवियों ने भोजन भी करवा दिया, लेकिन अब हम डीजल का ऑटो चला कर घर पर पैसे नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों का गुजर बसर करना भी मुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.