कोटा. राजस्थान सरकार ने अपने बजट घोषणा में कोटा में कई विकास कार्यों की घोषणा की है. जिनमें स्टेशन से गोबरिया बावड़ी तक रेड लाइट फ्री रोड, 100 करोड़ का ऑक्सीजोन यानि सिटी पार्क, सुल्तानपुर में आवासीय विद्यालय और सांगोद में मंडी जैसी कई घोषणाएं की हैं. लेकिन हैरत की बात ये है, कि यह सभी विकास कार्य ऐसे हैं, जो स्मार्ट सिटी के तहत करवाए जा रहे हैं.
बता दें, कि इन बजट में घोषित की गई इन योजनाओं के लिए नगर विकास न्यास टेंडर भी कर चुका है. अधिकांश प्रोजेक्टस के लिए तो वर्क ऑर्डर भी जारी हो गए हैं. लेकिन इन्हीं कार्यों को बजट में घोषणा कर कर सरकार ने वाहवाही लूटी है.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : सांगोद CHC की हालत डिस्पेंसरी से भी बदतर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे मरीज
जिन ढाई सौ करोड़ के कार्यों की घोषणा बजट में की गई है, उनका शिलान्यास ही बाकी है. इन सभी कार्य के शुरू होने के पहले की तैयारी नगर विकास न्यास ने शुरू कर दी है, जिनके लिए वैकल्पिक रास्ते बनाए जा रहे हैं. जिससे निर्माण के समय लोगों को परेशानी से नहीं गुजरना पड़े.
स्टेशन से गोबरिया बावड़ी तक रेड लाइट फ्री रोड
स्टेशन से लेकर गोबरिया बावड़ी तक 'नो रेड लाइट रोड' बनाई जा रही है,जिसमें एक भी लाल बत्ती नहीं होगी. इसी के तहत घंटाघर चौराहा, एरोड्रम सर्किल, रेजोनेंस कोचिंग के सामने छोटा फ्लाईओवर और गोबरिया बावड़ी पर अंडरपास प्रस्तावित है. इस कार्य पर ढाई सौ करोड रुपए खर्च होंगे. इन सभी कार्यों को बजट में शामिल किया गया है, जबकि अधिकांश के कार्य के टेंडर यूआईटी जारी कर चुका है.
ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः सिलिकोसिस के कहर से वीरान होते जा रहे पाली के नाना बेड़ा रायपुर और जैतारण क्षेत्र
100 करोड़ का ऑक्सीजोन यानि सिटी पार्क
बजट में कोटा शहर के इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड कॉलोनी परिसर में सौ करोड़ रुपए से ऑक्सीजोन यानि सिटी पार्क बनाया जा रहा है. जिसकी घोषणा भी बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. लेकिन इस पूरी योजना को बनते हुए 6 महीने हो गए है. इसकी डीपीआर पूरी तरह से तैयार कर दी गई है. डीपीआर का दिसंबर महीने में प्रेजेंटेशन भी कोटा शहर वासियों के सामने हुआ है, जिसमें खुद मंत्री शांति धारीवाल मौजूद थे.
सुल्तानपुर में आवासीय विद्यालय और सांगोद में मंडी
कोटा के सुल्तानपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा भी सरकार ने की है. साथ ही सांगोद में कृषि उपज मंडी खोलने की घोषणा भी बजट में की गई है. सवा करोड़ की लागत से कोटा में गुरु नानक जयंती पार्क और 50 लाख का ट्रैफिक पार्क भी बनाया जाएगा. नगर विकास न्यास शहर से पशुपालकों को शिफ्ट करने के लिए देवनारायण पशु बाड़े योजना में भी 300 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इन योजनाओं की घोषणा भी बजट में की गई है. हालांकि इस योजना की तैयारी बीते 6 महीने से चल रही थी. जिसके लिए जमीन पहले से ही चिन्हित की हुई है.
ऐसे में प्रदेश सरकार के बजट में कोटा के विकास के लिए की गई घोषणाएं पहले से ही योजना में है. बजट में ढाई सौ करोड़ रुपए के अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने की घोषणा, 100 करोड़ रुपए का ऑक्सीजोन पार्क की घोषणा, ये सभी कार्य स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित हैं.