ETV Bharat / city

जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम 5 साल का बंटी अब बोल और सुन सकेगा

कोटा में आरबीएसके के तहत शुक्रवार को उसका कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया. जिससे जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम पांच वर्षीय बंटी अब बोल और सुन सकेगा.

nganwadi new initiative, आंगनबाड़ी की नई पहल
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST

कोटा. जिले के सुल्तानपुर सारोला निवासी सुखराम केवट के पांच वर्षीय बेटा बंटी बचपन से ही बोल-सुन नहीं सकता था. ऐसे में बंटी को केवट क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के तहत चिन्हित किया गया. जहां शुक्रवार को बंटी का कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया.

कोटा में RBSK की नई पहल...

वहीं चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ. रमाकांत लवानिया ने अस्पताल जाकर बच्चे की कुशलक्षेम पूछी और उसके माता-पिता से मुलाकात भी की. आरसीएचओ द.एमके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल हेल्थ टीम सुल्तानपुर ए ने कचनावदा, सारोला निवासी पांच साल के बंटी को क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कर रेफर किया था.

पढ़ेंः 15 मीटर से ऊंची इमारतों और भवनों को लेनी होगी फायर एनओसी : मंत्री

जहां उसका कॉक्लियर इम्प्लांट का सफल आपरेशन हुआ. जिससे अब यह बोल और सुन सकेगा. जानकारी के अनुसार कॉक्लियर इम्प्लांट के अब तक 24 आपरेशन किए जा चुके हैं.

कोटा. जिले के सुल्तानपुर सारोला निवासी सुखराम केवट के पांच वर्षीय बेटा बंटी बचपन से ही बोल-सुन नहीं सकता था. ऐसे में बंटी को केवट क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के तहत चिन्हित किया गया. जहां शुक्रवार को बंटी का कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया.

कोटा में RBSK की नई पहल...

वहीं चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ. रमाकांत लवानिया ने अस्पताल जाकर बच्चे की कुशलक्षेम पूछी और उसके माता-पिता से मुलाकात भी की. आरसीएचओ द.एमके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल हेल्थ टीम सुल्तानपुर ए ने कचनावदा, सारोला निवासी पांच साल के बंटी को क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कर रेफर किया था.

पढ़ेंः 15 मीटर से ऊंची इमारतों और भवनों को लेनी होगी फायर एनओसी : मंत्री

जहां उसका कॉक्लियर इम्प्लांट का सफल आपरेशन हुआ. जिससे अब यह बोल और सुन सकेगा. जानकारी के अनुसार कॉक्लियर इम्प्लांट के अब तक 24 आपरेशन किए जा चुके हैं.

Intro:पांच साल का मूक-बधिर बंटी अब बोलने और सुन सकेगा
कोटा में जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम पांच वर्षीय बंटी अब बोल ओर सुन सकेगा आरबीएसके के तहत शुक्रवार को उसका कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया।
Body:कोटा जिले के सुल्तानपुर सारोला निवासी सुखराम केवट के पांच वर्षीय बंटी बचपन से ही बोल-सुन नही सकता था।वही बंटी केवट को क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग कर चिन्हित कर रेफर कर गया था।जंह उसका शुक्रवार को कॉक्लियर इम्प्लांट आपरेशन निशुल्क किया गया।चिकित्सा सयुक्त निदेशक डॉ.रमाकांत लवानिया ने अस्पताल जाकर बच्चे की कुशलक्षेम पूछी ओर उसके माता पिता से मुलाकात की।आरसीएचओ द.एमके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल हेल्थ टीम सुल्तानपुर ए ने कचनावदा, सारोला निवासी पांच साल के बंटी को क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्र पर स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कर रेफर किया था।जंहा उसका कॉक्लियर इम्प्लांट का सफल आपरेशन हुआ।जिससे अब यह बोल ओर सुन सकेगा।
Conclusion:जानकारी के अनुसार कॉक्लियर इम्प्लांट के अब तक 24 आपरेशन किए जा चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.