कोटा. शहर के बूंदी रोड पर एक मिर्ची के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. जिसके बाद डीसीएम के एक्सपर्ट व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका. कोल्ड स्टोरेज में वाल्व के लूज रह जाने के चलते अमोनिया गैस लीक हो जाने की बात सामने आई है. फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं.
बड़गांव में मिर्ची का कोल्ड स्टोरेज है. गुरुवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों को कुछ गंध सी महसूस हुई तो उन्होंने प्लांट के पास जाकर देखा तो प्लांट में पानी के सहारे गैस का रिसाव हो रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कोटा और बूंदी दोनों जिलों के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में वाल्व के लूज रह जाने से अमोनिया गैस लीक हुई है. नगर निगम की फायर रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाल्व को कंट्रोल करते हुए, गैस के रिसाव को रोक दिया है. गैस का डिस्चार्ज करवाया जा रहा है. इस दौरान DCM की एक्सपर्ट टीम को भी सूचना दी गई, लेकिन टीम के आने के पहले ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.
वहीं, बूंदी जिला कलेक्टर ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जब तक गैस का रिसाव नहीं थमा, तब तक कलेक्टर आशीष गुप्ता मौके पर निगरानी बनाए रहे. गैस रिसाव की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. साथ में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई. रिसाव बंद होने पर सभी ने राहत की सांस ली.