ETV Bharat / city

कोटा के अखिल जैन ने JEE Main में किया टॉप, 100 परसेंटाइल किया हासिल - JEE Main result declared

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम शुक्रवार रात को घोषित कर दिए गए है. जिसमें कोटा के अखिल जैन ने 100 परसेंटाइल हासिल करके जेईई मेन में टॉप किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में अखिल ने कई सारे पढ़ाई के मंत्र भी शेयर किए. देखिए यह रिपोर्ट

अखिल जैन ने जेईई मेन में किया टॉप, Akhil Jain topped the JEE Main
कोटा के अखिल जैन ने जेईई मेन में किया टॉप
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 3:58 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिया था. इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी शुक्रवार देर रात 2:00 बजे जारी की गई थी. जिसमें कोटा के अखिल जैन ऑल इंडिया रैंक 17 लेकर आए हैं.

ईटीवी भारत ने अखिल जैन और उनके पेरेंट्स से बातचीत की. बातचीत के दौरान अखिल ने कहा कि मेरा लक्ष्य एडवांस को क्लियर करना है. जेईई मेन के लिए एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक को रेगुलर तौर पर पढ़ाई की है. हर टेक्स्ट बुक को तीन से चार बार पढ़ा है, जिससे मुझे हर चीज याद हो जाए.

अखिल जैन ने हासिल किया AIR 17 रैंक

अखिल से जब लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा पहले तो हमने सोचा था कि टाइम पढ़ने को मिलेगा, लेकिन बीच में एग्जाम की डेट आगे पीछे होने पर परेशानी हुई. इसलिए अपने टीचर से बात की. टीचर ने समझाया कि इस लॉकडाउन को अवसर में बदलो और जो भी कमजोरियां हैं, उनको दूर करो. जिसके बाद मैंने किसी स्ट्रेटजी के तहत काम किया.

अखिल की मां नीतिका का कहना है कि मेरी जिम्मेदारी उसको टाइम टू टाइम खाना और उसकी जरूरतों को पूरा करना था. उसे मोटिवेट भी करती थी. बाकी पूरी मेहनत वह करता है. फैकल्टी ने भी काफी मदद की है. लगातार मेहनत अखिल ने ही की है. कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह टाइम बर्बाद कर रहा है, स्पेशली लॉकडाउन में वो काफी नर्वस हो गया था. परेशान भी रहने लगा ऐसे में टीचर से बात की और उन्होंने मोटिवेट किया हम लोग भी से प्रेरणा देते थे कि वह सफल होगा.

पढ़ेंः जेईई मेन सितंबर का परिणाम जारी, कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉप

अखिल के पिता मनीष जैन का कहना है कि उसने जेईई मेन जनवरी में ही परीक्षा दी थी. सितंबर के अटेम्प्ट को नहीं दिया था. एनटीए ने जो दोनों परीक्षाओं के बाद टॉपर्स घोषित किए है. जिसमें यह शामिल हुआ है. कोटा की कोचिंग फैकेल्टी को भी उनके पिता सफलता का लक्ष्य मानते हैं. बता दें कि अखिल जैन कक्षा 6 से ही कोटा के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे हैं और वे इंटरनेशनल साइंस जूनियर ओलंपियाड 2017 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिया था. इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी शुक्रवार देर रात 2:00 बजे जारी की गई थी. जिसमें कोटा के अखिल जैन ऑल इंडिया रैंक 17 लेकर आए हैं.

ईटीवी भारत ने अखिल जैन और उनके पेरेंट्स से बातचीत की. बातचीत के दौरान अखिल ने कहा कि मेरा लक्ष्य एडवांस को क्लियर करना है. जेईई मेन के लिए एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक को रेगुलर तौर पर पढ़ाई की है. हर टेक्स्ट बुक को तीन से चार बार पढ़ा है, जिससे मुझे हर चीज याद हो जाए.

अखिल जैन ने हासिल किया AIR 17 रैंक

अखिल से जब लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा पहले तो हमने सोचा था कि टाइम पढ़ने को मिलेगा, लेकिन बीच में एग्जाम की डेट आगे पीछे होने पर परेशानी हुई. इसलिए अपने टीचर से बात की. टीचर ने समझाया कि इस लॉकडाउन को अवसर में बदलो और जो भी कमजोरियां हैं, उनको दूर करो. जिसके बाद मैंने किसी स्ट्रेटजी के तहत काम किया.

अखिल की मां नीतिका का कहना है कि मेरी जिम्मेदारी उसको टाइम टू टाइम खाना और उसकी जरूरतों को पूरा करना था. उसे मोटिवेट भी करती थी. बाकी पूरी मेहनत वह करता है. फैकल्टी ने भी काफी मदद की है. लगातार मेहनत अखिल ने ही की है. कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह टाइम बर्बाद कर रहा है, स्पेशली लॉकडाउन में वो काफी नर्वस हो गया था. परेशान भी रहने लगा ऐसे में टीचर से बात की और उन्होंने मोटिवेट किया हम लोग भी से प्रेरणा देते थे कि वह सफल होगा.

पढ़ेंः जेईई मेन सितंबर का परिणाम जारी, कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉप

अखिल के पिता मनीष जैन का कहना है कि उसने जेईई मेन जनवरी में ही परीक्षा दी थी. सितंबर के अटेम्प्ट को नहीं दिया था. एनटीए ने जो दोनों परीक्षाओं के बाद टॉपर्स घोषित किए है. जिसमें यह शामिल हुआ है. कोटा की कोचिंग फैकेल्टी को भी उनके पिता सफलता का लक्ष्य मानते हैं. बता दें कि अखिल जैन कक्षा 6 से ही कोटा के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे हैं और वे इंटरनेशनल साइंस जूनियर ओलंपियाड 2017 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.