ETV Bharat / city

कोटा: मौत के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 12:33 PM IST

कोटा में 65 साल की महिला एमबीएस अस्पताल में रविवार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से भर्ती करवाई गई थी. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं महिला कि कोरोना जांच के लिए उसके स्वाब के नमूने लिए जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कोटा में महिला कोरोना पॉजिटिव, Women Corona positive in Kota
मौत के बाद आई महिला की केरोना रिपोर्ट

कोटा. जिले में कोरोना से रविवार को तीसरी मौत हो गई. 65 साल की महिला एमबीएस अस्पताल में रविवार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से भर्ती करवाई गई थी. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संदिग्ध मानते हुए महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया. वहीं महिला की कोरोना जांच के लिए उसके स्वाब के नमूने लिए गए थे. जिसके बाद सोमवार को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई.

कोटा में महिला कोरोना पॉजिटिव, Women Corona positive in Kota
मौत के बाद आई महिला की केरोना रिपोर्ट

यह महिला भीलवाड़ा के बिजोलिया की रहने वाली है, जो कि अनंतपुरा निवासी अपने परिजनों के यहां शादी समारोह में भाग लेने गई थी. बताया रहा है कि लॉकडाउन के चलते यही रह गई थी. महिला की मौत के बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ऐसे में आनन-फानन में अनंतपुरा इलाके में टीमें भेजकर स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई. साथ ही प्रशासन पूरे इलाके में लॉकडाउन की सख्ती से पालन करवाने में भी जुट गया.

पढ़ेंः कोटाः सांगोद में लॉकडाउन 2.0 हुआ फ्लॉप, नियमों की उड़ रही धज्जियां

बता दे कि इस अस्पताल में पहले से भर्ती 34 साल के युवक की पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन उसका रिपीट सैंपल पॉजिटिव आया. इसके अलावा 65 साल की महिला की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन दोनों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया. बीते 3 दिनों में जो भी पॉजिटिव आए हैं, उनमें दो को छोड़कर सभी बजाजखाना निवासी है. कोटा में पहले से दो कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जिनमें चंद्रघटा और तेलघर शामिल है. अब नया एपी सेंटर बजाजखाना बनने जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने यहां पर सख्ती करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. जो पॉजिटिव लोग हैं उनके परिवारजन या फिर आसपास रहने वाले लोग लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं.

कोटा. जिले में कोरोना से रविवार को तीसरी मौत हो गई. 65 साल की महिला एमबीएस अस्पताल में रविवार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से भर्ती करवाई गई थी. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संदिग्ध मानते हुए महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया. वहीं महिला की कोरोना जांच के लिए उसके स्वाब के नमूने लिए गए थे. जिसके बाद सोमवार को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई.

कोटा में महिला कोरोना पॉजिटिव, Women Corona positive in Kota
मौत के बाद आई महिला की केरोना रिपोर्ट

यह महिला भीलवाड़ा के बिजोलिया की रहने वाली है, जो कि अनंतपुरा निवासी अपने परिजनों के यहां शादी समारोह में भाग लेने गई थी. बताया रहा है कि लॉकडाउन के चलते यही रह गई थी. महिला की मौत के बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ऐसे में आनन-फानन में अनंतपुरा इलाके में टीमें भेजकर स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई. साथ ही प्रशासन पूरे इलाके में लॉकडाउन की सख्ती से पालन करवाने में भी जुट गया.

पढ़ेंः कोटाः सांगोद में लॉकडाउन 2.0 हुआ फ्लॉप, नियमों की उड़ रही धज्जियां

बता दे कि इस अस्पताल में पहले से भर्ती 34 साल के युवक की पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन उसका रिपीट सैंपल पॉजिटिव आया. इसके अलावा 65 साल की महिला की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन दोनों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया. बीते 3 दिनों में जो भी पॉजिटिव आए हैं, उनमें दो को छोड़कर सभी बजाजखाना निवासी है. कोटा में पहले से दो कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जिनमें चंद्रघटा और तेलघर शामिल है. अब नया एपी सेंटर बजाजखाना बनने जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने यहां पर सख्ती करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. जो पॉजिटिव लोग हैं उनके परिवारजन या फिर आसपास रहने वाले लोग लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.