कोटा. शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है वहीं बिहार के मधुबनी में उसके माता-पिता को सुचना दी गयी है.
महावीर नगर थाना एएसआई रघुराज सिंह ने बताया कि बिहार के जिला मधुबनी बाबुबड़ी निवासी युवक अनिल यादव पुत्र सुनील यादव ने महावीरनगर तृतीय स्थित श्री साँई रेजिडेंसी के कमरा नंबर 35 में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी लगने पर श्री साईं रेजिडेंसी के संचालक अमित कुमार मृतक युवक को फांसी के फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी डॉक्टरों ने कोचिंग छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. जहां कोचिंग छात्र के परिजनों के कोटा पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें: बाड़मेर : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौके पर मौत, 18 गंभीर घायल
एएसआई रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक अनिल यादव व उसका छोटा भाई आदित्य 2 माह पहले ही कोटा में कोचिंग करने आए थे. अनिल यादव कोटा के रेजोनेंस से आईआईटी की तैयारी कर रहा था वहीं छोटा भाई आदित्य एलेन से आईआईटी की तैयारी कर रहा है. दोनों छात्र महावीरनगर तृतीय स्थित श्री साँई रेजिडेंसी में कमरा किराए से लेकर रह रहे थे. मृतक के पिता सुनील यादव पेशे से टीचर बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है. प्रथम दृष्टया कोचिंग छात्र की मौत के पीछे पढ़ाई का डिप्रेशन बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.