कोटा. जिले में खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया है. कोटा ग्रामीण पुलिस के मोड़क थाने की ढाबादेह चौकी के एक कांस्टेबल पर बेवजह मारपीट करने और लहूलुहान कर देना का आरोप लगा है. युवक के पूरे शरीर पर डंडों के निशान नजर आ रहे हैं. साथ ही उसके सिर में भी गहरी चोट लग गई है, जिसमें से लगातार खून बह रहा है.
पीड़ित शहजाद ने अपने साथ हुई इस बर्बरता की आपबीती मोड़क थाने पर बताना चाही, लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित अपने परिचितों के साथ कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के पास फरियाद लेकर पहुंचा. पीड़ित शहजाद ने बताया कि वह कोटा में ही रहता है और उसकी मां चेचट में रहती है.
पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का तलाशी अभियान, आसाराम के बैरक में मिला मोबाइल... मामला दर्ज
शहजाद ने बताया कि वह अपनी मां के पास गया था. वापसी में ढाबादेह में बैंक के नजदीक बोतल में पानी भरने के लिए रुक गया, तभी वहां पर एक कांस्टेबल आया. जिसने उस पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया और जमकर उसकी पिटाई की. उसने जब मारने का कारण पूछा तो कांस्टेबल ने उसकी और पिटाई कर दी. साथ ही उसे गांव से बाहर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि आधे घंटे बाद जब वह होश में आया तो उसने अपने परिजनों को सूचना देकर बुलाया.
पीड़ित शहजाद का कहना है कि उसे बिना कारण ही मारा गया है. ऐसे में कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाने वह कोटा आया है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.