ETV Bharat / city

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला: 9 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 23 सितंबर तक भेजा जेल - Accused sent to jail till 23 September

कोटा की आरकेपुरम थाना पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर पुलिस पर जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. आरोपियों ने गत 11 सितंबर की देर रात पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी थी. पुलिस एक विवाद में आपस में उलझ रहे लोगों को शांत कराने गई थी. आरोपियों को न्यायालय ने 23 सितंबर तक जेल भेज दिया (Accused sent to jail till 23 September) है.

9 arrested who attacked on police team in Kota, court sent them to jail till 23rd September
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और जीप में तोड़फोड़ के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 23 सितंबर तक भेजा जेल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:40 PM IST

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया (9 arrested who attacked on police team) है. आरोपियों ने गत 11 सितंबर की देर रात पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी थी. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में गिरधारी गुर्जर, महावीर, तेजा, पिंटू उर्फ गुटखा, गिरधारी चौहान, सौपाल, कन्हैयालाल, मिट्ठू लाल व राजेन्द्र उर्फ राजू शामिल हैं.

आरकेपुरम थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि 11 सितंबर की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि बोरबास इलाके के बलिंडा गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे. उनके साथ हेड कांस्टेबल चौथमल और कांस्टेबल मोहित भी थे. वहां पर दो गुटों के 8-10 लोग और महिलाओं के बीच में विवाद चल रहा था. विवाद शराब पीकर आपस में गाली-गलौच के चलते हुआ था.

पढ़ें: Attack on Police: अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो कांस्टेबल घायल

पुलिस ने इन लोगों को जाते ही दूर-दूर कर दिया, लेकिन कुछ देर में ही दोनों पक्षों की तरफ से ही 40-40 लोग डंडे और लाठियां लेकर पहुंच गए और आपस में झगड़ने लगे. इसी दौरान हमने लोगों को बचाने का प्रयास किया, तब इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. थाने की जीप के भी कांच फोड़ दिए. इसमें पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी थी. इस मामले में पुलिस दल पर जानलेवा हमला और राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया (9 arrested who attacked on police team) है. आरोपियों ने गत 11 सितंबर की देर रात पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी थी. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में गिरधारी गुर्जर, महावीर, तेजा, पिंटू उर्फ गुटखा, गिरधारी चौहान, सौपाल, कन्हैयालाल, मिट्ठू लाल व राजेन्द्र उर्फ राजू शामिल हैं.

आरकेपुरम थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि 11 सितंबर की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि बोरबास इलाके के बलिंडा गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे. उनके साथ हेड कांस्टेबल चौथमल और कांस्टेबल मोहित भी थे. वहां पर दो गुटों के 8-10 लोग और महिलाओं के बीच में विवाद चल रहा था. विवाद शराब पीकर आपस में गाली-गलौच के चलते हुआ था.

पढ़ें: Attack on Police: अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो कांस्टेबल घायल

पुलिस ने इन लोगों को जाते ही दूर-दूर कर दिया, लेकिन कुछ देर में ही दोनों पक्षों की तरफ से ही 40-40 लोग डंडे और लाठियां लेकर पहुंच गए और आपस में झगड़ने लगे. इसी दौरान हमने लोगों को बचाने का प्रयास किया, तब इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. थाने की जीप के भी कांच फोड़ दिए. इसमें पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी थी. इस मामले में पुलिस दल पर जानलेवा हमला और राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.