कोटा. नागरिकता कानून के लिए एक तरफ तो देश में समर्थन पर विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर कोटा में काफी वर्षों से रह रहे 8 नागरिकों को जिला कलेक्टर ओम कसेरा और अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र दिए हैं. सभी नागरिकों का भारत की नागरिकता मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया है.
जानकारी के अनुसार इन नागरिकों ने भारत की नागरिकता मांगी थी, इस पर 8 लोगों की नागरिकता के कानून के तहत प्रमाण पत्र दिये गये. नागरिकता पाने वालों में देशगुरुदास मल पुत्र भीखचन्द, विद्या कुमारी पुत्री असदोमल, आइलमल पुत्र धर्मनमल, सुशीलन बाई पुत्री नानूमल, रुक्मणी पुत्री खोबुमल, नरेश कुमार पुत्र चंदरमल, सेवक पुत्र धर्ममन मल, कौशल्या बाई पुत्री नानूमल के नाम शामिल हैं.
पढ़ें- जाको राखे साइयां...पोकरण में श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार, बाल-बाल बचा
वहीं जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर ने नागरिकता प्रमाण देकर सबको माला पहनाई और नागरिकता पाने में उनको बधाई दी. सभी ने भारत की नागरिकता मिलने पर जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर का धन्यवाद दिया है.