ETV Bharat / city

CAA के घमासान के बीच 8 पाक विस्थापित बने भारत के नागरिक

कोटा में नागरिकता कानून के तहत 8 नागरिकों को नागरिकता प्रदान की गई है. बता दें कि 8 नागरिकों को जिला कलेक्टर ओम कसेरा और अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र दिए हैं.

कोटा न्यूज, kota news
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लोगों को नागरिकता
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 8:24 PM IST

कोटा. नागरिकता कानून के लिए एक तरफ तो देश में समर्थन पर विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर कोटा में काफी वर्षों से रह रहे 8 नागरिकों को जिला कलेक्टर ओम कसेरा और अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र दिए हैं. सभी नागरिकों का भारत की नागरिकता मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लोगों को नागरिकता

जानकारी के अनुसार इन नागरिकों ने भारत की नागरिकता मांगी थी, इस पर 8 लोगों की नागरिकता के कानून के तहत प्रमाण पत्र दिये गये. नागरिकता पाने वालों में देशगुरुदास मल पुत्र भीखचन्द, विद्या कुमारी पुत्री असदोमल, आइलमल पुत्र धर्मनमल, सुशीलन बाई पुत्री नानूमल, रुक्मणी पुत्री खोबुमल, नरेश कुमार पुत्र चंदरमल, सेवक पुत्र धर्ममन मल, कौशल्या बाई पुत्री नानूमल के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- जाको राखे साइयां...पोकरण में श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार, बाल-बाल बचा

वहीं जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर ने नागरिकता प्रमाण देकर सबको माला पहनाई और नागरिकता पाने में उनको बधाई दी. सभी ने भारत की नागरिकता मिलने पर जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर का धन्यवाद दिया है.

कोटा. नागरिकता कानून के लिए एक तरफ तो देश में समर्थन पर विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर कोटा में काफी वर्षों से रह रहे 8 नागरिकों को जिला कलेक्टर ओम कसेरा और अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र दिए हैं. सभी नागरिकों का भारत की नागरिकता मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लोगों को नागरिकता

जानकारी के अनुसार इन नागरिकों ने भारत की नागरिकता मांगी थी, इस पर 8 लोगों की नागरिकता के कानून के तहत प्रमाण पत्र दिये गये. नागरिकता पाने वालों में देशगुरुदास मल पुत्र भीखचन्द, विद्या कुमारी पुत्री असदोमल, आइलमल पुत्र धर्मनमल, सुशीलन बाई पुत्री नानूमल, रुक्मणी पुत्री खोबुमल, नरेश कुमार पुत्र चंदरमल, सेवक पुत्र धर्ममन मल, कौशल्या बाई पुत्री नानूमल के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- जाको राखे साइयां...पोकरण में श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार, बाल-बाल बचा

वहीं जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर ने नागरिकता प्रमाण देकर सबको माला पहनाई और नागरिकता पाने में उनको बधाई दी. सभी ने भारत की नागरिकता मिलने पर जिला कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर का धन्यवाद दिया है.

Intro: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आये थे और कोटा में रह रहे थे। इन्हें मिली नागरिकता
जिला कलक्टर ओम कसेरा, अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीना ने नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र प्रदान किये।
कोटा मैं पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर काफी वर्षों से रह रहे नागरिक जिन्हें आज जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने 8 नागरिकों को प्रमाण पत्र देकर नागरिकता प्रदान की।
Body:नागरिकता कानून के लिए एक तरफ तो देश समर्थन पर विरोध और प्रदर्शन होते रहे वहीं आज पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर रह कोटा में काफी वर्षो से रह रहे आठ नागरिकों को आज जिला कलेक्टर ओम कसेरा व अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने इन नागरिकता कानून के तहत प्रमाणपत्र दिए।सभी नागरिकों का भारत की नागरिकता मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार इन नागरिकों ने भारत की नागरिकता मांगी थी इस पर आठ लोगो की नागरिकता के कानून के तहत प्रमाण पत्र दिये गये। देशगुरुदास मल पुत्र भीखचन्द,श्रीमती विद्या कुमारी
पुत्री असदोमल,आइलमल पुत्र धर्मनमल,श्रीमती,सुशीलन बाई पुत्री नानूमल,श्रीमती रुक्मणी पुत्री खोबुमल,नरेश कुमार पुत्र चंदरमल
सेवक पुत्र धर्ममन मल,श्रीमती कौशल्या बाई पुत्री नानूमल ने भारत की नागरिकता मिलने पर जिला कलेक्टर व अतिरिक्त कलेक्टर का धन्यवाद दिया।
Conclusion:जिला कलेक्टर ओम कसेरा वह अतिरिक्त कलेक्टर आर डी मीणा ने नागरिकता प्रमाण देकर माला पहनाई ओर नागरिकता पाने में उनको बधाई दी।
लोग नागरिकता पा कर उत्साह नजर आया।
Last Updated : Dec 30, 2019, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.