कोटा. जिले के नांता क्षेत्र में स्थित 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन पर बुधवार को एक 8 फीट से ज्यादा लंबा अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया. बता दें कि बीती रात करीब 11 बजे गेस्ट हाउस के पास अजगर दिखा, जो एक ड्रम के पास छीपा हुआ था.
रोशनी में दिखाई दिए अजगर को देखकर ग्रिड में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उसे खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी अजगर सर्द मौसम में कुडंली बनाकर दुबका रहा, उसमें कोई हलचल नहीं हुई.
इसके बाद रात को ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी गई, गोविंद ने मौके पर पहुंचकर अजगर को काबू में किया. करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया. इस दौरान उसने कई बार स्नेक कैचर पर हमला करने का प्रयास भी किया. अजगर के पकड़ में आने के बाद 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन के बिजली कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. अजगर को बाद में वन विभाग की निगरानी में प्राकृतिक आवास के लिए उसे जंगल में छोड़ दिया गया.