कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक बैंक के बाहर से युवक से 70 हजार रुपए की ठगी हुई है. जिसमें युवक को अपने झांसे में लेकर दो बदमाश कागज के टुकड़े दे गए और उससे यह राशि छीनकर ले गए हैं. युवक ने उससे कहा था कि वह 4 लाख रुपए चुरा कर लाए हैं, जिनको बैंक में जमा करवाना है. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही आरोपी युवकों को तलाशा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कोलीपाड़ा निवासी जोगेंद्र सिंह नयापुरा स्थित माहेश्वरी मिल स्टोर्स पर कार्य करता है. जहां से वह आज यानी बुधवार को 70 हजार रुपए लेकर मेन झालावाड़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक गया था. जहां पर उसे दो बदमाश पहले से ही खड़े मिले, जिन्होंने उससे कहा कि उनके पास चोरी किए हुए चार लाख रुपए हैं, जिन्हें वे बैंक में जमा कराना चाहते हैं. जोगेंद्र का कहना है कि उसने यूवक से अकाउंट नंबर मांगे तब उन्होंने मना कर दिया. इस दौरान एक और युवक उसके पास खड़ा था, जिसने कहा कि पैन कार्ड से पैसा जमा हो जाएगा. तब वह उन लोगों के साथ बातचीत में उलझ गया. उन्होंने कपड़े में रखे हुए कागज के बंडल को जोगेंद्र को सौंप दिया और साथियों से कहा कि वह बैंक में जमा करा दें.
पढ़ें : जयपुर : कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मैनेजर गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने जोगेंद्र के हाथ से 70 हजार रुपए वाली गड्डी ले ली. जब जोगेंद्र ने इसे देखा तो उसमें कागज के टुकड़े थे, जो कि नोट की तरह जमे हुए थे. इसके बाद उसने अपने मालिक को फोन किया और मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. पुलिस को दो युवक संदिग्ध नजर भी आ रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से बोला झूठ, कहा- चाकू दिखाकर हुई लूट...
जोगेंद्र ने पुलिस को पहले झूठ बोला और कहा कि उसको चाकू दिखाकर 70 हजार रुपए दो बदमाश छीन कर ले गए हैं. ऐसे में पुलिस ने पहले उस हिसाब से जांच पड़ताल शुरू की, साथ ही नाकेबंदी भी करवा दी, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें बैंक में जोगिंदर आसानी से जाता हुआ नजर आ रहा था. इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जोगिंदर ने सच बताया और उसने कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए दो युवकों ने ठगी की है. वह ज्यादा पैसे के लालच में आ गया, उसने अपने पास के 70 हजार रुपए उन्हें सौंप दिए.