कोटा. अगस्त महीने में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है और 4 दिनों में ही 530 से ज्यादा पॉजिटिव केस शहर और ग्रामीण इलाके में सामने आए हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. मंगलवार सुबह की पारी में भी 86 मरीज अब तक सामने आए हैं. इनमें एक नगर विकास न्यास और कॉमर्स कॉलेज का कार्मिक भी संक्रमित मिला है. इसके बाद दोनों संस्थानों को बंद किया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया गया है. कोटा में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में करीब 250 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं और 550 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में है.
पिता के बाद 1 साल का बच्चा भी पॉजिटिव...
कोटा में 1 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुआ है. बोरखेड़ा निवासी एक बच्चे के पिता जो कि निजी बैंक में कार्यरत है, जो पॉजिटिव मिले थे. जिनके बाद यह बच्चा भी संक्रमित हो गया है. साथ ही 1 साल के बच्चे की मां और उसकी नानी भी संक्रमित मिली है. कोटा में मिले कोविड-19 के पॉजिटिव में सांगोद सब जेल से भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा नयापुरा थाने में कार्यरत दो पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. वहीं 30 वर्षीय नए अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 1145 नए कोरोना केस, 13 की मौत, कुल आंकड़ा 45,555
सीएमएचओ ऑफिस के सभी स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव...
बीते दिनों सीएमएचओ ऑफिस के कार्मिक भी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद कंट्रोल रूम और सीएमएचओ ऑफिस के स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाए गए थे. इस रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आए हैं. इसके बाद सीएमएचओ प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यह सभी वे लोग हैं, जो कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और पूरी मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं.