कोटा. शहर के विज्ञाननगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली है, जब एक डकैती की योजना को पुलिस ने समय पर पहुंचकर फेल कर दिया. बता दें कि पांचों शातिर बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके में व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च डालकर उसे हथियार के दम पर लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को पकड़ लिया.
बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात की है, जब विज्ञान नगर थाना पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल इलाके की रोड नंबर 5 पर एक सुनसान इलाके में कुछ बदमाश हथियारों के साथ किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद विज्ञान नगर पुलिस की टीम छुपते हुए बदमाशों के करीब पहुंची और उनकी बातों को सुना. जिसके बाद घेराबंदी कर इन पांचों बदमाशों को दबोच लिया गया.
आपको बता दें कि इन बदमाशों ने आंख में लाल मिर्च डालकर व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी. की कहानी सुनकर पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए. वहीं तलाशी लेने पर इनके पास से एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गुप्ती, एक कटार और एक चाकू बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस को एक बदमाश के पास से लाल मिर्च पाउडर भी बरामद हुआ है. जिसे वारदात में प्रयोग करने वाले थे.
फायरिंग, लूट व हत्या का प्रयास के कई मामलों में आरोपी
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो चुराई हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. विज्ञान नगर थाना पुलिस के थाना अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में केशोरायपाटन के रिजवान और मोहम्मद नाजिम, कोटा शहर के गुमानपुरा इलाके का फैजान, विज्ञान नगर के सोहेल उर्फ दुर्रानी और यूनुस हैं. यह सभी बेहद शातिर बदमाश हैं. जिनमें से सोहेल उर्फ दुर्रानी, रिजवान और फैजान के खिलाफ केशोरायपाटन और कोटा में कई थानों में फायरिंग, लूट व हत्या का प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में लगातार बढ़ रहे हैं महिलाओं के विरूद्ध अपराध : रिपोर्ट
25 सदस्यों की गैंग, मुख्य सरगना जेल से कर रहा ऑपरेट
पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि उनकी गैंग को आजम खान संचालित कर रहा है. जो कुख्यात बदमाश हैं और कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था, जो अभी जेल में है. उनकी इस गैंग की कुल 25 सदस्य हैं. यह लोग चाकूबाजी, फायरिंग और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आए दिन यह कोई न कोई वारदात करते हैं. जिनकी तलाश में अभी विज्ञान नगर थाना पुलिस पड़ताल शुरू कर दी.
गैंग के सदस्य और सक्रियता के बारे में पूछताछ जारी
पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी सक्रियता के बारे में पड़ताल की जा सके. इसी गैंग के दो सदस्यों ने कुछ दिन पहले विज्ञान नगर थाना इलाके में फायरिंग और मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने समय रहते इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूरी गैंग का पर्दाफाश हो गया.