ETV Bharat / city

कोटा में RAC के 7 जवान कोरोना संक्रमित, 46 नए मामले आए सामने - corona cases in kota

कोटा में कोरोना के 46 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए मिले पॉजिटिव मरीजों में 7 RAC के जवान भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1980 हो गया है.

corona cases in kota,  कोटा में कोरोना के मरीज
कोटा में कोरोना के 46 नए मरीज
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:14 PM IST

कोटा. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बरपा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं. इन नए संक्रमितों में RAC के 7 जवान भी शामिल हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार इटावा से 6 मरीज खतौली से एक मरीज पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से एक मरीज, रेलवे कॉलोनी से एक मरीज, दादाबाड़ी से एक मरीज, नयापुरा से एक मरीज, गवर्नमेंट कॉलेज के सामने से एक मरीज, किशोरपुरा से एक मरीज और सांगोद से 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोटा में कोरोना के 46 नए मरीज

यह भी पढे़ं : बारां : अंता में एक ही परिवार के 5 लोग मिले संक्रमित, 2 आरोपी भी आए चपेट में

संजय नगर से कंसुआ से एक साथ 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शॉपिंग सेंटर से एक महिला और एक पुरुष वल्लभनगर से एक महिला नयापुरा से एक व्यक्ति, गुलाब बाड़ी से 75 वर्षीय बुजुर्ग और बल्लभबाड़ी से 1 साल की बालिका सहित चार लोग संक्रमित पाए गए. वहीं शक्तिनगर से एक मरीज, बोरखेड़ा से एक मरीज और आरएसी बटालियन शिवपुरा से 7 मरीज आदित्य नगर बोरखेड़ा से 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए हैं.

शनिवार को हुआ था कोरोना ब्लास्ट:

कोटा शहर में शनिवार को सुबह की रिपोर्ट में 104 मरीज सामने आए थे उसके बाद ही 20 मरीजों का इजाफा हुआ था. वही शाम की रिपोर्ट में 54 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद ही 39 मरीज पॉजिटिव सामने आए थे दिनभर की कुल मिलाकर 217 पर संख्या पहुंच गई थी. साथ ही 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.

कोटा. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बरपा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं. इन नए संक्रमितों में RAC के 7 जवान भी शामिल हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार इटावा से 6 मरीज खतौली से एक मरीज पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से एक मरीज, रेलवे कॉलोनी से एक मरीज, दादाबाड़ी से एक मरीज, नयापुरा से एक मरीज, गवर्नमेंट कॉलेज के सामने से एक मरीज, किशोरपुरा से एक मरीज और सांगोद से 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोटा में कोरोना के 46 नए मरीज

यह भी पढे़ं : बारां : अंता में एक ही परिवार के 5 लोग मिले संक्रमित, 2 आरोपी भी आए चपेट में

संजय नगर से कंसुआ से एक साथ 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. शॉपिंग सेंटर से एक महिला और एक पुरुष वल्लभनगर से एक महिला नयापुरा से एक व्यक्ति, गुलाब बाड़ी से 75 वर्षीय बुजुर्ग और बल्लभबाड़ी से 1 साल की बालिका सहित चार लोग संक्रमित पाए गए. वहीं शक्तिनगर से एक मरीज, बोरखेड़ा से एक मरीज और आरएसी बटालियन शिवपुरा से 7 मरीज आदित्य नगर बोरखेड़ा से 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए हैं.

शनिवार को हुआ था कोरोना ब्लास्ट:

कोटा शहर में शनिवार को सुबह की रिपोर्ट में 104 मरीज सामने आए थे उसके बाद ही 20 मरीजों का इजाफा हुआ था. वही शाम की रिपोर्ट में 54 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद ही 39 मरीज पॉजिटिव सामने आए थे दिनभर की कुल मिलाकर 217 पर संख्या पहुंच गई थी. साथ ही 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.