कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की वारदात होने के पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को डकैती की साजिश बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जो हाइवे पर निकलने वाले लोगों को लूटने की योजना बना रहे थे. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से कई हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसे संगीन आरोप हैं. जिनमें इन लोगों को सजा भी हो चुकी है. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. साथ ही 2 छुरी और एक चाकू भी जब्त किया है.
इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ ने बताया, कि दुर्गा लाल उर्फ अक्षय गुर्जर उर्फ अर्जुन, भूपेंद्र सिंह और भय्यू, जाहिद उर्फ चिल्ली और बिरजू नांता कृषि फार्म के नजदीक एक सुनसान खंडन मकान में बैठकर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को लूट की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने पर आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें: दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल
इनमें से एक आरोपी दुर्गा लाल और अक्षय गुर्जर उर्फ अर्जुन को बापर्दा रखा गया है. पुलिस का कहना है, कि आरोपी गंभीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त रहे हैं. ऐसे में यह जमानत पर चल रहे हैं. किन तथ्यों पर इन आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी है, उनको भी रद्द करवाने का प्रयास किया जाएगा.
अक्षय गुर्जर की थी एके-47 खरीदने की तैयारी
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया, कि दुर्गा लाल उर्फ अक्षय गुर्जर तालेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वह नाबालिग से बलात्कार के मामले में वह 10 साल की जेल काट के आया है, जिसके बाद ही उसने एक अन्य वारदात को अंजाम दे दिया.
इस मामले में भी वह ढाई साल जेल रह कर आया है और जमानत पर छूटते ही फिर उसने लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था. उसके खिलाफ बूंदी, कोटा शहर, टोंक, धौलपुर के थानों में 18 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें चोरी, चैन स्नेचिंग, लूट, अवैध हथियार, अपरहण और बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: किसान अफीम की खेती को बचाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
उसने कोटा शहर में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं से आधा दर्जन चैन स्नेचिंग की वारदातों को स्वीकारा है, जो जवाहर नगर, कुन्हाड़ी, दादाबाड़ी और आरके पुरम एरिया में अंजाम दी गई है. आरोपी ने दिल्ली में भी किराए से एक कमरा लिया हुआ था. वह वारदात करके दिल्ली चला जाता और वहीं रहता था. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है, कि आरोपी अक्षय गुर्जर एके-47 खरीदने की फिराक में था, इस संबंध में उसने धौलपुर और भरतपुर के कुछ बदमाशों से संपर्क भी किया है.
हत्या, लूट जैसे अपराधों में लिप्त
आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ भय्यू के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें दो हत्या के मुकदमे हैं. इसके अलावा छेड़छाड़, मारपीट, अवैध हथियार के मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा मुलजिम जाहिद उर्फ चिल्ली भी भूपेंद्र के साथ विज्ञान नगर में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी है. इसके घातक हथियारों के साथ लूट और मारपीट जैसे तीन मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः पुलिस ने खेत में दबिश देकर अफीम के 355 पौधे नष्ट किए
अन्य आरोपी बिरजू बावरी के खिलाफ भी जयपुर, सांगानेर में डकैती की योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था. वहीं कुन्हाड़ी की एक दुकान में तोड़फोड़ का मुकदमा भी उसके खिलाफ दर्ज है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसके नाम का खुलासा कोटा शहर पुलिस ने अभी नहीं किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ भी 26 मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें हत्या का मुकदमा भी शामिल है.