ETV Bharat / city

कोटाः 3 सेंटर से 70 बसों में 3500 बच्चे हुए रवाना, उत्तराखंड के भी छात्र रवाना - Kota News

कोटा में यूपी सरकार ने अपनी बसें भेजकर कोचिंग छात्रों को उत्तर प्रदेश ला रही है. बता दें कि 3 दिन में कुल 300 बसों से कोटा से 8 हजार स्टूडेंट्स रवाना हो चुके हैं. इसके साथ ही यूपी की बसों में आगरा तक उत्तराखंड के स्टूडेंट्स को भी भेजा गया है और वहां से उन्हें उत्तराखंड भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार न्यूज, covid 19,  Corona virus news
उत्तराखंड के भी छात्र रवाना
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:03 PM IST

कोटा. जिले के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए कोविड-19 के कारण कोचिंग संस्थाएं बंद होने से और कोटा शहर में कोरोना संक्रमण फैलने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 300 बसों को भेजकर 8 हजार स्टूडेंट्स को बुला लिया है. इस पर शहर में अलग-अलग 3 सेंटरों से बसों को रवाना किया जा रहा है.

70 बसों में 3500 बच्चे हुए रवाना

वहीं, रविवार को भी कोटा में करीब 70 बसों से 3500 बच्चों को भेजा गया. कोचिंग छात्रों ने कहा कि शहर में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. इस कारण हम अनसेफ महसूस कर रहे हैं और हमारी पढ़ाई भी नहीं हो रही थी.

पढ़ें- नीतीश जी नसीहत दे रहे थे...और विधायक जी कोटा में फंसी बेटी को स्पेशल परमिट से पटना ले आए

कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने बताया कि रविवार को कुल तीन सेंटर से बसों को रवाना किया गया है. 25 बसें झालावाड़ रोड से रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों के ज्यादा बच्चे थे उनको रवाना कर दिया गया है. साथ ही 5 बसें रूकवाई गई है, जिससे अलग-अलग जिलों के बच्चों को असुविधा ना हो.

उत्तर प्रदेश सरकार न्यूज, covid 19,  Corona virus news
उत्तराखंड के भी छात्र रवाना

उत्तराखंड के बच्चों को भी किया रवाना

तहसीलदार ने बताया, कि उत्तराखंड के लिए भी इन्ही बसों में बच्चों को शिफ्ट किया गया है, जिनको आगरा भेजा गया है. आगरा में उत्तराखंड के अधिकारी इन्हें उत्तराखंड की बसों में शिफ्ट कर उन्हें उत्तराखंड भेजेंगे.

कोटा. जिले के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए कोविड-19 के कारण कोचिंग संस्थाएं बंद होने से और कोटा शहर में कोरोना संक्रमण फैलने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 300 बसों को भेजकर 8 हजार स्टूडेंट्स को बुला लिया है. इस पर शहर में अलग-अलग 3 सेंटरों से बसों को रवाना किया जा रहा है.

70 बसों में 3500 बच्चे हुए रवाना

वहीं, रविवार को भी कोटा में करीब 70 बसों से 3500 बच्चों को भेजा गया. कोचिंग छात्रों ने कहा कि शहर में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. इस कारण हम अनसेफ महसूस कर रहे हैं और हमारी पढ़ाई भी नहीं हो रही थी.

पढ़ें- नीतीश जी नसीहत दे रहे थे...और विधायक जी कोटा में फंसी बेटी को स्पेशल परमिट से पटना ले आए

कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने बताया कि रविवार को कुल तीन सेंटर से बसों को रवाना किया गया है. 25 बसें झालावाड़ रोड से रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों के ज्यादा बच्चे थे उनको रवाना कर दिया गया है. साथ ही 5 बसें रूकवाई गई है, जिससे अलग-अलग जिलों के बच्चों को असुविधा ना हो.

उत्तर प्रदेश सरकार न्यूज, covid 19,  Corona virus news
उत्तराखंड के भी छात्र रवाना

उत्तराखंड के बच्चों को भी किया रवाना

तहसीलदार ने बताया, कि उत्तराखंड के लिए भी इन्ही बसों में बच्चों को शिफ्ट किया गया है, जिनको आगरा भेजा गया है. आगरा में उत्तराखंड के अधिकारी इन्हें उत्तराखंड की बसों में शिफ्ट कर उन्हें उत्तराखंड भेजेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.